TI बने जिले के 5 एसआई, स्टार लगाकर SP अभिजीत रंजन देंगे Promotion

कटनी। सरकार बनने व मंत्रियों को विभागों का बंटवारा होने के बाद पुलिस विभाग के 284 उपनिरीक्षकों को पदोन्नति promotion का लाभ मिला है। जिसमें जिले के 5 उपनिरीक्षक अनिल काकड़े, नितिन कमल, हरवचन सिंह कोड़ापे, रेणु त्रिपाठी, गायत्री बहादुर गुप्ता भी शामिल हैं। पदोन्नत हुए सभी उपनिरीक्षकों को स्टार लगाकर पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने उत्साहवर्धन करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी गई।

Exit mobile version