स्कूल की रसोई से राशन और गैस सिलेंडर ले गए चोर, बड़वारा के अमाडी प्राथमिक शाला में सेंधमारी

कटनी(YASHBHARAT.COM)। बड़वारा थाना क्षेत्र के ग्राम अमाड़ी स्थित प्राथमिक शाला में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर रसोई घर से गैस सिलेंडर और राशन सहित अन्य सामान पार कर दिया है। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, चोरी की यह घटना 13 जनवरी की शाम 5:00 बजे से 15 जनवरी की सुबह 10:30 बजे के मध्य की है। चोरों ने प्राथमिक शाला के किचिन सेट का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया और वहां रखा सामान समेट ले गए। स्कूल की प्रधान अध्यापिका श्रीमती राधा रैदास की रिपोर्ट के अनुसार चोर रसोई से एक गैस सिलेंडर, राशन सामग्री (मध्याह्न भोजन के लिए रखा अनाज), रसोई के बर्तन सहित लगभग 6,375 रुपये का सामान चोरी करके ले गए हैं। पुलिस ने शिक्षिका की शिकायत पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 331(4) एवं 305(ए) (जो पूर्व में आईपीसी की धारा 457, 380 के समकक्ष हैं) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।






