Latest

आम रास्ता अवरूद्ध कर लोहे का गेट लगाने पर भड़के ग्रामीण, लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में आक्रोशित ग्रामीणों का चक्काजाम कल

कटनी(YASHBHARAT.COM)। लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में कल 8 सितम्बर को सुबह 11 बजे बड़वारा थाना क्षेत्र के ग्राम अमाड़ी मे चक्काजाम किया जायेगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विंदेश्वरी पटेल ने बताया कि बड़वारा थाना अंतर्गत ग्राम अमाड़ी में मनु नारला पिता विजय राव एवं रमा नारला पति मनु नारला के द्धारा गांव में आम रास्ता अवरूद्ध करते हुए लोहे का गेट लगा दिया गया है। जिससे ग्रामीणों सहित मवेशियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस आम रास्ते के अवरूद्ध होने से ग्राम में संचालित ब्रृहताकार सहकारी समिति अमाड़ी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमाड़ी व आंगनबाड़ी केन्द्र तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। इसी बात को लेकर कल 8 सितम्बर को सुबह 11 बजे बड़वारा थाना क्षेत्र के ग्राम अमाड़ी मे लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के बैनर तले आक्रोशित ग्रामीणों के साथ चक्काजाम किया जायेगा। लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विंदेश्वरी पटेल का कहना है कि आम रास्ता में लोहे का लगाया गया गेट हटाया जाये, रास्ता अवरूद्ध करने वालों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए। श्री पटेल ने बताया कि मनु नारला पिता विजय राव एवं रमा नारला पति मनु नारला द्वारा अमाड़ी एवं बनहरा तहसील बड़वारा पटवारी हल्का नंबर 14 एवं ग्राम बनहरा पटवारी हल्का नंबर 13 की करीब 20 एकड़ शासकीय भूमि कोटवारी भूमि छोटे झाड़ का जंगल आदि भूमि जिनकी की कीमत करोड़ों रुपए होगी। जिस पर उपरोक्त लोगों के द्वारा कब्जा किया जाकर शासन को क्षति पहुंचाई जा रही है। खसरा नंबर 446, 442, 443, 445, 449, 438 कोटवारी भूमि 629 शंकर दाहिया वगैरह की भूमि 382 एवं उपरोक्त का निवास घर जिसे भूत बंगला कहते हैं में लगभग 3 एकड़ भूमि कब्जे में की हुई है। खसरा नंबर 384 आम रास्ता ढर्रा एवं सिंचाई विभाग की सड़क जो नहर के किनारे खसरा नंबर 447, 446 निस्तार तालाब शासकीय जानवरों के पीने के पानी को कब्जे में लेकर कब्जा किया गया है। जिससे पालतू एवं जंगली जानवर पानी पीने से वंचित रहते हैं, जिसे तत्काल हटाए जाये। साथ उक्त भूमियों की नाप राजस्व विभाग की विशेष टीम गठित कराई जाये जो उपरोक्त लोगों का दबाव, प्रभाव और प्रलोभन में न आ कर निष्पक्ष रूप से उपरोक्त भूमियों कब्जा मुक्त कराये।

 

Back to top button