इंटरनेशनल शतरंज टूर्नामेंट 25 का ख़िताब राजस्थान के अरुण कटारिया ने जीता,भारत के 21 मास्टर खिलाड़ी हुए सम्मानित

इंटरनेशनल शतरंज टूर्नामेंट 25 का ख़िताब राजस्थान के अरुण कटारिया ने जीता,भारत के 21 मास्टर खिलाड़ी हुए सम्मानि
कटनी lकटनी में आयोजित दो लाख की ईनामी प्रथम कटनी इंटरनेशनल शतरंज टूर्नामेंट राजस्थान उदयपुर के मास्टर अरुण कटारिया ने जीत लिया है lउन्हें ख़िताबी चैंपियनशिप का अवार्ड देते हुए उनके बाद शीर्ष स्थान अर्जित करने वाले सभी मास्टर्स को अवार्ड प्रदान किए गए हुए 21 खिलाडियों को सम्मानित किया गया l
मंगलम मेनोर में जिला शतरंज संघ द्वारा आयोजित कटनी इंटरनेशनल ओपन फीडे चेस टूर्नामेंट के फाइनल में सभी खिलाडियों को अवार्ड प्रदान किए गए समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर दिलीप यादव व एसपी अभिजीत कुमार रंजन ने पुरुस्कारों का वितरण किया l
यह टूर्नामेंट शतरंज प्रेमियों के लिए एक यादगार आयोजन बन गया। मुख्य आकर्षण रही फादर-सन, फादर-डॉटर और मदर-डॉटर जोड़ियों की भागीदारी, जो शतरंज की दुनिया में पारिवारिक एकता और खेल भावना का प्रतीक बनीं।
इस भव्य आयोजन की अध्यक्षता डॉ. एस. के. खम्परिया ने की।
विशिष्ट अतिथि के रूप में जबलपुर चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष ब्रिजमोहन जी एवं एवं सचिन दुबे ,कटनी कलेक्टर दिलीप यादव की गरिमामयी उपस्थिति ने समारोह को और गौरवशाली बना दिया,टूर्नामेंट निदेशक श्रीमती शशि निषाद, के डी सी ए निदेशक जेपी निषाद,तथा सदस्यगण श्रीमती वंदना गेलानी, हिमानी बजाज सी बी एस अहिरवार श्रीमती दीपिका पांडे,शिखा पल्टा, मोनिका निषाद, श्याम निषाद, आसिफ अहमद एवं आयुष सेन, वीरेंद्र ताम्रकार इंदौर से विवेक विश्वकर्मा, सागर से शुभम परेटा एवं मुख्य रूप से श्रीमती कंचना चौधरी इंदौर भी इस अवसर पर उपस्थित रहे l
परिणाम
मुख्य श्रेणी में भाग लेने वाले प्रमुख खिलाड़ियों क्रमशः स्थान अर्जित करने वालों में मास्टर
अरुण कटारिया (उदयपुर ), वैभव नेमा (नरसिंहपुर ) कामद मिश्रा (जबलपुर ) प्रखर बजाज कटनी राजेश दीवान जबलपुर , शिशिर शुक्ला , सौरभ चौबे, मोहम्मद इरफान, सचिन शर्मा, आलोक सिंह खत्री, आयुष पटनायक, विकी शर्मा, संघर्ष सोनी, पुष्पक डांडे, गौरव यादव, हरिकृष्णा रेड्डी, हर्षित श्रीवास्तव, आरव पटेल, तेजस अग्रवाल, आर्यन पुर्वार, शाश्वत कुमार यादव, लालपुरी कमल, ओम प्रकाश, संदीप जैसवाल रहे जिन्हें कटनी जिला शतरंज संघ ने सम्मानित किया
अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग के आधार पर भाग लेने वाले मास्टर्स में 1700 रेंकिंग श्रेणी में
अवनी शुक्ला, राजेन्द्र, दिव्यांश सिंह कठेरिया, अनिरुद्ध सिंह शेखावत रहे l
रेटिंग 1500 श्रेणी में
समृद्ध खरे, जतिन मलकानी, सूर्यांश सिंह कठेरिया, लव अग्रवाल, ओम वर्मा ने स्थान पाया l
महिला वर्ग में
कनिष्क चौधरी, मोनिका निषाद (कटनी ) आध्या धुर्वे, लावण्या जुनेजा, नंदिनी बाजपेयी रहीं ।
सीनियर 55 श्रेणी में जमुना प्रसाद निषाद कटनी आर. के. गुप्ता, रमेश सोनकर, वीरेंद्र ताम्रकार, पनदीवाल ललित ने स्थान बनाया l
एमपी वर्ग में गौरव निगम, सौरभ कुशवाहा, पृथ्वी मोटवानी, तेजस
कटनी वर्ग में बहादुर सिंह, आदित्य साहू, धार कलवानी, शुभ बाड़ोलिया, आरव गुप्ता, किशोर कुमार पुरवार, युवराज बर्मन, अविरल तिवारी, काव्यांश शेरवानी, आदित्य सोनी, स्वाति पटेल, अनुराग मिश्रा, ललित असरानी, प्रकाश अग्रवाल, सौरभ गंद थे l
अनरेटेड वर्ग में
दीपांश बिलैया, युवराज जैसवाल, शौर्य शर्मा, लेखराम कुशवाहा, सूर्यास्त जायसवाल रहे ।अंडर 15 श्रेणी में अर्नव बनर्जी, अथर्व कानौजिया, शोभित पांडेय व अंडर 13 श्रेणी में विराज विश्वकर्मा, आदर्श सिंह, कनिष्क सिंह अंडर 11 श्रेणी में कौटिल्य शर्मा, शिवांश यादव, राजवीर जायसवाल, अंडर 9 श्रेणी मेंअनुराग तिवारी, सूर्य यादव, अनादिक जैन अंडर 7 श्रेणी में क्रांतिकारी सत्य शर्मा, विधान सिंह, रुद्रांश कुशवाहा ने स्थान बनाया l
इस टूर्नामेंट ने राजस्थान के उदयपुर सहित दिल्ली इंदौर हैदराबाद बिहार के छपरा छ्ग के बिलासपुर यूपी के मिर्ज़ापुर झारखण्ड के अलावा रीवा सतना दमोह सागर मुजफ्फरपुर वाराबंकी भोपाल उज्जैन ग्वालियर जैसलमेर बालाघाट पन्ना जोधपुर उमरिया के खिलाडियों ने भागीदारी की l
पुरस्कार वितरण करते हुए अतिथियों ने उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन की सराहना की और कटनी में इस तरह के अंतर्राष्ट्रीय आयोजन को शतरंज के खिलाडियों को प्रेरणादायी प्रयास बताया l
आयोजकों ने इसे हर साल आयोजित करने की घोषणा करते हुए सभी प्रतिभागियों, अतिथियों एवं सहयोगियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया किया।