
ग्रेटर नोएडा हत्याकांड में नया एंगल: मिस्ट्री गर्ल की मौजूदगी ने जांच की लकीर बदल दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक विपिन का एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. विपिन का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग उसके साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं।

ग्रेटर नोएडा हत्याकांड में नया एंगल: मिस्ट्री गर्ल की मौजूदगी ने जांच की लकीर बदल दी
वीडियो में कार में एक लड़की बैठी हुई दिख रही है. इस वीडियो को लेकर बताया जा रहा है कि ये वीडियो पिछले साल का है. जब निक्की ने विपिन को एक लड़की के साथ रंगे हाथों पकड़ा था।
इसको लेकर निक्की के चाचा राजकुमार ने बताया कि पिछले साल विपिन को निक्की ने एक लड़की के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया था, जिसके बाद खूब विवाद हुआ था. इस बात लेकर निक्की और विपिन के बीच झगड़ा भी हुआ था, लेकिन फिर विपिन ने समाज में बदनामी के डर से निक्की से माफी मांग ली थी और मामला शांत हो गया था. ये विवाद पिछले साल ही हुआ था और तभी का ये वीडियो भी है।
निक्की की बहन कंचन ने बताया था कि विपिन का कई लड़कियों के साथ चक्कर चल रहा है. वह रात-रातभर घर से बाहर रहता था. जब बहन उससे पूछती थी तो वह उसके साथ मारपीट करता था. रिपोर्ट के मुताबिक ग्रामीणों ने भी बताया कि विपिन रात को डिस्को जाता था और कुछ काम भी नहीं करता था. यहां तक की उसने निक्की को घर खर्च के लिए पैसे देने भी बंद कर दिए थे।
निक्की के परिजन ने बताया था कि उन्होंने डेढ़ साल पहले निक्की और कंचन के पार्लर में 8 लाख रुपये लगाए थे. विपिन और उसका भाई कोई काम नहीं करते थे. दोनों बहनें पार्लर चलाकर अपना और अपने बच्चों का खर्चा खुद उठा रही थीं. निक्की के पिता ने बताया था कि अब विपिन ने निक्की के पार्लर से भी पैसे चुराने शुरू कर दिए थे और अब विपिन ने निक्की को जिंदा जलाकर मार दिया। ग्रेटर नोएडा हत्याकांड में नया एंगल: मिस्ट्री गर्ल की मौजूदगी ने जांच की लकीर बदल दी।







