FEATUREDLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय
नई साइबर धोखाधड़ी: फोटो भेजकर फोन हैक कर रहे हैं ठग
नई साइबर धोखाधड़ी: फोटो भेजकर फोन हैक कर रहे हैं ठग

नई साइबर धोखाधड़ी: फोटो भेजकर फोन हैक कर रहे हैं ठग।आपके वाट्सएप पर अनजान नंबर से एक फोटो आएगी। जैसे ही उस फोटो पर क्लिक करेंगे, मोबाइल हैक हो जाएगा और कुछ ही मिनटों में बैंक अकाउंट से पैसे निकल जाएंगे।
बैंक अकाउंट से 2.01 लाख रुपये निकल गए
ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर से आया है, जिसमें एक व्यक्ति के वाट्सएप पर अनजान नंबर से एक फोटो आया। जैसे ही पीड़ित ने उस फोटो पर क्लिक किया, उसका मोबाइल हैक हो गया और कुछ ही मिनटों में बैंक अकाउंट से 2.01 लाख रुपये निकल गए।
फोन में खतरनाक मालवेयर इंस्टॉल हो जाए तो ये करें
- फोन को तुरंत ‘सेफ मोड’ में चालू करें। सेफ मोड में जाने से फोन में इंस्टॉल हुए मालवेयर एप आटोमैटिकली डिसेबल हो जाते हैं, जिससे हटाना आसान होता है।
- अगर फोन एंड्रॉयड है तो पावर बटन दबाकर रखें। ‘पावर आफ’ पर लांग प्रेस करें। इसके बाद ‘सेफ मोड’ का ऑप्शन चुनें।
- आईओएस में सेफ मोड ऑप्शन नहीं होता है, लेकिन अनवांटेड एप को मैन्युअली डिलीट कर सकते हैं।