FEATUREDLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

दु:ख में भी संवेदना नहीं दिखी, अधिकारी ने की शर्मनाक पोस्ट – केरल सरकार ने किया सस्पेंड

दु:ख में भी संवेदना नहीं दिखी, अधिकारी ने की शर्मनाक पोस्ट – केरल सरकार ने किया सस्पेंड

दु:ख में भी संवेदना नहीं दिखी, अधिकारी ने की शर्मनाक पोस्ट – केरल सरकार ने किया सस्पेंड अहमदाबाद से लंदन जा रहे एक एयर इंडिया विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से गुरुवार 265 लोगों की दर्दनाक मौत हो गईय यह हादसा विमान के उड़ान भरने के कुछ मिनटों बाद हुआ जब वह बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से टकरा गया. मृतकों में 241 यात्री, 10 क्रू मेंबर और हॉस्टल में रह रहे कई छात्र शामिल हैं।

 

दु:ख में भी संवेदना नहीं दिखी, अधिकारी ने की शर्मनाक पोस्ट – केरल सरकार ने किया सस्पेंड

मृतकों में केरल की रहने वाली एक नर्स, रंजीता, भी शामिल थीं. दो बच्चों की मां रंजीता लंदन में बतौर नर्स कार्यरत थीं और हाल ही में कुछ पारिवारिक औपचारिकताओं के लिए केरल लौटी थीं।

अपनी सरकारी सेवा में पुनः शामिल होने की प्रक्रिया पूरी करने के बाद वह पुनः लंदन लौट रही थीं, लेकिन विमान हादसे ने उनकी यात्रा को जीवन की अंतिम यात्रा बना दिया।

नर्स को लेकर आपत्तिजनकर पोस्ट, अधिकारी निलंबित

इस हृदयविदारक घटना के बाद एक अन्य विवाद ने केरल में राजनीतिक और सामाजिक हलकों को झकझोर कर रख दिया है. कासरगोड जिले के वेल्लारीकुंडु तालुका कार्यालय में कार्यरत एक कनिष्ठ अधीक्षक ए पवित्रन को रंजीता की मृत्यु को लेकर फेसबुक पर की गई एक कथित अपमानजनक टिप्पणी के चलते निलंबित कर दिया गया है।

पवित्रन ने अपनी फेसबुक पोस्ट में रंजीता का मजाक उड़ाते हुए टिप्पणी की थी, जिसे राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया. केरल के राजस्व मंत्री केराजन ने पवित्रन की टिप्पणी को “अपमानजनक और अमानवीय” बताते हुए तत्काल प्रभाव से उनके निलंबन के आदेश दिए. मंत्री ने कहा कि इस तरह की संवेदनहीन टिप्पणी शोक संतप्त परिवार का मनोबल तोड़ने वाली है और ऐसे कृत्य के लिए कोई जगह नहीं है।

नर्स के निधन से केरल में शोक की लहर

रंजीता की मृत्यु की खबर जैसे ही केरल पहुंची, स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज स्वयं उनके पैतृक निवास, पथानामथिट्टा जिले के पुल्लाड गांव पहुंचीं. उन्होंने रंजीता के परिवार से मुलाकात की और उनके बच्चों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया. मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी है और इस दुखद घड़ी में उनकी हर जरूरत को पूरा किया जाएगा।

हादसे के बाद से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। अब तक की जानकारी के अनुसार, तकनीकी खामी के कारण विमान ने नियंत्रण खो दिया था, जिससे वह मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से टकरा गया।

 

 

 

Back to top button