Breaking
10 Nov 2024, Sun

पुरुस्कार पाकर नर्सरी के बच्चों का दिल हुआ बाग बाग

...

पुरुस्कार पाकर नर्सरी के बच्चों का दिल हुआ बाग बा

कटनी -समीपस्थ्य उपनगरीय क्षेत्र न्यू कटनी जंक्सन, जैन कालोनी स्थित रायल पॉम पब्लिक स्कूल में नर्सरी कक्षा में अध्ययनरत छात्र देवांश सिंह राजपूत जो कि प्रवक्ता अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा संघ के प्रवक्ता कुंवर मार्तण्ड सिंह राजपूत के पोता हैं,ने गत दिवस उनके विद्यालय में आयोजित मास्टर येलो उत्सव में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाते हुए पीले रंग से जुड़ी दर्जनों वस्तुओं को वगैर किसी के सहयोग के संग्रहित कर सबको चौंका दिया.

 

ढाई वर्षीय लिटिल मास्टर ने अपने अंदर छिपी प्रतिभा का प्रदर्शन कर यह साबित कर दिया कि पढ़ाई लिखाई को यदि एकाग्र होकर आत्मसात किया जावे, कम उम्र में भी हम अपना और अपने माता पिता का नाम रोशन कर सकते हैं.विद्यालय में अध्ययन रत नर्सरी के छात्रों की इस गौरवमयीउपलब्धि पर विद्यालय संचालिका श्रीमती रजनी मिश्रा द्वारा पुरुस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया गया.

 
इसे भी पढ़ें-  दूधमुहे बच्चे को सड़क किनारे छोड़ गयी निर्दयी माँ स्थानीय लोगो ने उठाकर किया पुलिस को दिया

By Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि