Breaking
13 Oct 2024, Sun

स्त्री 2 की जादुई रफ्तार: साउथ के ब्लॉकबस्टर्स को चकनाचूर, बॉक्स ऑफिस पर नए मानक स्थापित!

shraddha kapoor stree 2 box office day 4 collection

स्त्री 2 की जादुई रफ्तार: साउथ के ब्लॉकबस्टर्स को चकनाचूर, बॉक्स ऑफिस पर नए मानक स्थापित!किये। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ने चार दिनों में ही कई नए रिकॉर्ड्स बना लिए हैं. पहले दिन से भौकाल काट रही फिल्म ने चौथे दिन अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जबकि, 15 अगस्त को ही रिलीज हुई अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ और जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ आसपास भी नहीं टिक पाई है. फिल्म ने चौथे दिन कितनी कमाई की है? जानिए.

वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है”. 15 अगस्त के बाद अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम भी यही सोच रहे होंगे. तीन बड़ी फिल्में रिलीज हुई. पहले ही दिन से ‘स्त्री 2’ को लेकर जो माहौल सेट हुआ है, उसके आगे बड़े-बड़े सुपरस्टार्स पानी भर रहे हैं. 50 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने पहले ही दिन बजट से ज्यादा कमा लिए थे. इसके बाद शाहरुख खान, सलमान खान, रणबीर कपूर समेत कई सुपरस्टार्स की फिल्म के रिकॉर्ड्स चकनाचूर कर दिए. महज तीन दिनों में ही फिल्म 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. अब हर किसी को इंतजार है 200 करोड़ का. जल्द ही इस क्लब में शामिल हो जाएगी. ‘स्त्री 2’ के मेकर्स के लिए इस वक्त सबकुछ बढ़िया जा रहा है, जो कुछ भी सोचा था प्लान के मुताबिक हुआ है. संडे को फिल्म ने अपना ही बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया.

सैकनिल्क की रिपोर्ट आ चुकी है, जिसका ‘स्त्री 2’ वालों से ज्यादा फैन्स को इंतजार रहता है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही हाफ सेंचुरी लगाते हुए 51.8 करोड़ रुपये की कमाई की थी. जबकि पेड प्रिव्यू से 8.5 करोड़ का कारोबार किया. वहीं, दूसरे दिन की कमाई काफी कम रही. फिल्म ने 31.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं, तीसरे दिन एक बार फिर कारोबार में बढ़ोतरी देखी गई. 43.85 करोड़ के साथ श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ने नए रिकॉर्ड्स बना लिए. अब चौथे दिन ‘स्त्री 2’ ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अबतक की सबसे ज्यादा कमाई यानी 55 करोड़ रुपये छाप लिए हैं. ऐसे में फिल्म का टोटल कलेक्शन 190.55 करोड़ रुपये पहुंच चुका है. हालांकि, चौथे दिन की कमाई के साथ ही इस फिल्म ने साउथ की 3 ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं.

इसे भी पढ़ें-  रोड ना बनने पर आक्रोशित संजय नगर वासियो ने किया नगर निगम का पुतला दहन निकाला अर्थी जुलुस

स्त्री 2’ ने साउथ की इन 3 फिल्मों को दी धोबी पछाड़!

साल 2024 का पहला हाफ बॉलीवुड के लिए कुछ खास नहीं रहा. कई बड़ी फिल्में आईं पर कुछ बड़ा करने में कामयाब नहीं रही. सेकंड हाफ में ‘स्त्री’ आई और इंडस्ट्री की रक्षा कर ली. श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ने पहले ही दिन से कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. इसमें शाहरुख खान की ‘पठान’, सलमान खान की फिल्में और रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एनिमल’ भी शामिल है. लेकिन बॉलीवुड फिल्में ही नहीं, कई साउथ सुपरस्टार्स भी ‘स्त्री’ की दहाड़ के आगे टिक नहीं पाए हैं. फिल्म ने चौथे दिन जिन फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े है, जान लीजिए.

. बाहुबली 2 द कॉन्क्लूजन: साल 2017 में प्रभास की बाहुबली का दूसरा पार्ट आया. 250 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने पहले ही दिन से कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए. पर हिंदी में फिल्म ने तीसरे दिन महज 40.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. प्रभास की इस पिक्चर का हिंदी नेट कलेक्शन 510.99 रहा था. जबकि, वर्ल्ड वाइड इस फिल्म ने 1788.06 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. जबकि श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की Stree 2 ने इस फिल्म को पीछे छोड़ दिया है. चौथे दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में ‘स्त्री 2’ दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. जबकि प्रभास की बाहुबली पांचवें पर है.

2. केजीएफ: चैप्टर 2: साल 2022 में 100 करोड़ रुपये के बजट से यश की फिल्म बनाई गई. इसने हिंदी में चौथे दिन 50.35 करोड़ की कमाई की. वहीं फिल्म का हिंदी नेट कलेक्शन 435.33 करोड़ रुपये रहा. दुनियाभर से पिक्चर ने कुल 1215 करोड़ का कारोबार किया था. हालांकि, ‘स्त्री 2’ के आने के बाद फिल्म चौथे स्थान पर खिसक गई है. पहले फिल्म तीसरे नंबर पर थी.

इसे भी पढ़ें-  इंग्लैंड की शानदार जीत: पाकिस्तान को 147 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में लगा जबरदस्त ऐतिहासिक झटका

3. RRR: राम चरण और जूनियर एनटीआर की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म इस लिस्ट में काफी पीछे है. फिल्म ने चौथे दिन हिंदी में महज 17 करोड़ की कमाई की थी. यूं तो श्रद्धा कपूर की फिल्म प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ को भी पछाड़ चुकी है. उसमें यह फिल्म भी शामिल है. यह पिक्चर साल 2022 में रिलीज हुई थी. फिल्म को 550 करोड़ के भारी भरकम बजट से तैयार किया गया था. फिल्म का हिंदी नेट कलेक्शन 272.78 रहा था. वहीं कुल मिलाकर फिल्म ने 1230 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक खोजी पत्रकारिता