FEATUREDLatestराष्ट्रीय

पूर्व CJI बी.आर. गवई पर जूता फेंकने वाले वकील को कोर्ट परिसर में वकीलों ने चप्पलों से पीटा

 

नई दिल्ली: पूर्व CJI बी.आर. गवई पर जूता फेंकने वाले वकील को कोर्ट परिसर में वकीलों ने चप्पलों से पीटा। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई पर जूता फेंकने वाले वरिष्ठ वकील राकेश किशोर को दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट परिसर में कुछ वकीलों ने चप्पलों से पीट दिया। यह घटना तब हुई जब राकेश किशोर कोर्ट में मौजूद थे और तभी कुछ वकीलों ने उन पर हमला कर दिया।

PM मोदी ने संसद में कहा ‘बंकिम दा’, TMC सांसद ने जताई आपत्ति; वंदे मातरम पर विशेष चर्चा में हुई दिलचस्प नोकझोंक

पूर्व CJI बी.आर. गवई पर जूता फेंकने वाले वकील को कोर्ट परिसर में वकीलों ने चप्पलों से पीटा

घटना के दौरान राकेश किशोर पर धक्का-मुक्की और चप्पलों से हमला किया गया। बड़ी मुश्किलों से कोर्ट सुरक्षा कर्मियों ने बीच-बचाव करके उन्हें बाहर निकाला।

 बार काउंसिल ने किया था निलंबित

राकेश किशोर को बी.आर. गवई पर जूता फेंकने के बाद बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने निलंबित कर दिया था। निलंबन के दौरान वह किसी भी केस को आगे नहीं लड़ सकते। राकेश किशोर ने कई बार कहा था कि उन्हें अपने किए पर कोई अफसोस नहीं है और उनका कहना है कि भगवान ने उन्हें सपने में ये काम करने के लिए कहा था। वह 2009 से दिल्ली बार काउंसिल में पंजीकृत हैं और उनकी उम्र लगभग 71-72 वर्ष बताई जा रही है।

बी.आर. गवई पर जूता फेंकने का मामला

6 अक्टूबर 2025 को सुप्रीम कोर्ट के कोर्ट नंबर 1 में सुनवाई के दौरान राकेश किशोर ने मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई पर जूता फेंकने की कोशिश की थी। यह सुनवाई खजुराहो (मध्य प्रदेश) के जवारी मंदिर में भगवान विष्णु की सिर कटी मूर्ति की पुनर्स्थापना से जुड़े मामले पर चल रही थी। किशोर ने जूता निकाल लिया था, लेकिन सुरक्षाकर्मियों और आसपास के वकीलों ने तुरंत उन्हें पकड़ लिया। पूर्व CJI बी.आर. गवई पर जूता फेंकने वाले वकील को कोर्ट परिसर में वकीलों ने चप्पलों से पीटा

 

Back to top button