
The last Reel of Aliya: आलिया का आखिरी रील, सामने आया सच; चलती गाड़ी में रील बनाते समय आलिया का सिर धड़ से अलग। तेज रफ्तार में स्कूटी चलाते हुए रील बना रहीं लड़कियां हादसे का शिकार हो गईं। गाड़ी डिवाइडर और स्कूटी चला रही युवती आलिया खान (18) का सिर धड़ से अलग हो गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं स्कूटी पर सवार दो अन्य नाबालिग लड़कियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र के बोरियाखुर्द की है।
The last Reel of Aliya: आलिया का आखिरी रील, सामने आया सच; चलती गाड़ी में रील बनाते समय आलिया का सिर धड़ से अलग
हादसे के बाद गुरुवार को एआईजी संजय शर्मा घटना स्थल पर जांच करने पहुंचे। उन्होंने बताया आस-पास जांच की गई तो सामने आया है कि युवतियां चलती गाड़ी में मोबाइल में रील बना रही थी। गाड़ी की रफ्तार भी थी। इस दौरान अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और इसके बाद युवती का सिर खंभे से टकरा गया।