Latest

ई रिक्शा की बढ़ती संख्या बता रही बेरोजगारी का असर, कारवाई की मार भी इन्हीं पर

शिकायत के बाद कई का कटा चालान, गरीबी में आटा हुआ गिला 

...

कटनी। देश व प्रदेश में बेरोजगारी के असर का अंदाजा शहर में बढ़ती ई रिक्शा की संख्या से लगाया जा सकता है। ई रिक्शा रोजगार का सुगम साधन बन गया है। गरीब तबके के लोग ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार की जिम्मेदारी उठा रहे हैं लेकिन ई रिक्शा की संख्या इतनी बढ़ गई है कि इनकी धमाचौकडी से लोगों को परेशानी होने लगी है। शहर में धमाचौकड़ी मचाने वाले ऑटो और ई रिक्शा चालकों के खिलाफ आज शाम कोतवाली और यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से मोर्चा खोलते हुए कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देश पर कोतवाली थाने के बाहर विशेष चेकिंग अभियान चलाते हुए पुलिस ने ऑटो और ई रिक्शा चालकों के दस्तावेज की जांच की और उन्हें नियमों का पालन करने की हिदायत दी। इस दौरान थाना परिसर में ऑटो और ई रिक्शा चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की गई। कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे एवं कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया कि शहर में ऑटो एवं ई रिक्शा चालकों की धमाचौकड़ी के कारण काफी अव्यवस्था उत्पन्न होती है। इस बात को लेकर पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किए गए थे। प्राप्त निर्देशों के तहत वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आज विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बगैर दस्तावेजों या फिर नशे की हालत में वाहन चलाने वालों को पकड़कर उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही के साथ जुर्माना राशि वसूल की गई।।इस अवसर पर कोतवाली टीआई आशीष कुमार शर्मा, यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे, सहायक उप निरीक्षक अशोक सिंह, शशिभूषण दुबे सहित यातयात थाने एवं कोतवाली का स्टाफ मौजूद रहा।

 

Vivek Shukla

28 वर्ष से पत्रकारिता, क्राइम रिपोर्टर के रूप में लंबा अनुभव डिजिटल मीडिया में सक्रिय, खबरों का फॉलोअप तथा उसकी तह तक जाना वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में उप संपादक

Related Articles

Back to top button