ट्रंप पर हमला करने वाले शख्स की पहचान उजागर, 20 साल के क्रूक्स को मार गिराया गया
ट्रंप पर हमला करने वाले शख्स की पहचान उजागर, 20 साल के क्रूक्स को मार गिराया गया

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमला करने वाले शख्स की पहचान उजागर हो गई है। अमेरिकी मीडिया के अनुसार, हमलावर का नाम थॉमस मैथ्यू क्रूक्स है, जिसकी उम्र 20 साल है। सीक्रेट सर्विस के सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई में क्रूक्स को मार गिराया है।
https://x.com/ThePatriotOasis/status/1812347872580378903?s=19
क्रूक्स पेंसिल्वेनिया के बेथेल पार्क का निवासी था। उसने मंच से 130 गज की दूरी पर खुद को तैनात किया था और वहीं से गोली चलाई।
क्रूक्स के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स खंगाले जा रहे हैं। इस बीच, क्रूक्स का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो अपना नाम बताते हुए कह रहा है कि वह रिपब्लिकन्स और डोनाल्ड ट्रंप से नफरत करता है।
8 जुलाई को जो बाइडन ने एक संबोधन में कहा था. ‘हमने बहस पूरी कर ली है। अब ट्रंप को निशाने पर लेने का समय आ गया है।’ इसके पांच दिन बाद ट्रंप पर हमला हो गया।
अमेरिका में इन दोनों बातों को जोड़कर देखा जा रहा है और सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी है। आशंका जताई जा रही है कि अमेरिका का यह चुनाव और हिंसक हो सकता है।






