katniमध्यप्रदेश

स्वदेशी विचारों से सजा छात्राओं का मंच, गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज में हुआ भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

स्वदेशी विचारों से सजा छात्राओं का मंच, गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज में हुआ भाषण प्रतियोगिता का आयोज

कटनी-स्वदेशी जागरण मंच एवं जन अभियान परिषद के संयुक्त तत्वावधान में पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्मदिवस अवसर पर कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसका विषय था – “युवा और स्वदेशी : राष्ट्र निर्माण की नई शक्ति”। प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों में अंशिका उरमालिया, वंशिका शर्मा, खुशी चक्रवर्ती, रचना नवानी, इशा उपाध्याय, खुशबू मिश्रा, श्रेया निगम, प्रगति शुक्ला एवं रुचि चौधरी सम्मिलित रहीं।

निर्णायक मंडल द्वारा परिणाम घोषित किए गए, जिसमें –प्रथम स्थान – प्रगति शुक्ला
द्वितीय स्थान – खुशी चक्रवर्ती एवं खुशबू मिश्रा (संयुक्त) तृतीय स्थान – इशा उपाध्याय विशेष रूप से यह भी उल्लेखनीय रहा कि प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों के साथ-साथ प्रतियोगिता में भाग लेने वाली अन्य सभी प्रतिभागियों को भी प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार प्रदान किए गए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्य श्रीमती चित्र प्रभात मैडम ने की। कॉलेज से कार्यक्रम प्रभारी वंदना मिश्रा रहीं।

इस अवसर पर जन अभियान परिषद मध्य प्रदेश से डीसी यशपाल सिंह, स्वदेशी जागरण मंच से विभाग महिला प्रमुख स्वदेशी जागरण मंच वंदना गेलानी, संयोजक अशोक भगेरिया, श्री धन्यकुमार गांधी समन्वयक स्वदेशी स्वावलंबी भारत अभियान , श्रीमती चित्रा प्रभात मैडम तथा अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में विभाग महिला प्रमुख वंदना गेलानी ने अपने संबोधन में कहा कि स्वदेशी केवल वस्तुओं तक सीमित नहीं, बल्कि यह हमारे आत्मसम्मान, आत्मनिर्भरता और राष्ट्र निर्माण की आधारशिला है। युवा पीढ़ी अगर स्वदेशी को अपनाएगी तो भारत विश्वगुरु बनने की दिशा में और तेज़ी से अग्रसर होगा। कॉलेज की प्राचार्य श्रीमती चित्रा प्रभात मैडम ने भी अपने उद्बोधन में छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि स्वदेशी विचारधारा हमें अपनी जड़ों से जोड़ती है और छात्राओं के लिए यह अवसर है कि वे शिक्षा के साथ-साथ संस्कृति और आत्मनिर्भरता के मूल्यों को भी जीवन में उतारें।कार्यक्रम के दौरान छात्राओं व उपस्थित जनसमूह को स्वदेशी अपनाने एवं विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करने के लिए संकल्प दिलाया गया तथा विदेशी वस्तुओं के पत्रक वितरित किए गए।
अंत में विजेताओं व सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित , पुस्तक 36 करोड़ स्टार्टअप का देश काव्य वितरण किया गया और आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन हुआ।

Back to top button