मनोरंजनEntertainmentFEATUREDLatestराष्ट्रीय

फिल्म चिरंजीवी हनुमान- द इटरनल: अनुराग कश्यप का AI मूवी पर तंज-‘क्रिएटिविटी गटर में भेज रहे हो

फिल्म चिरंजीवी हनुमान- द इटरनल: अनुराग कश्यप का AI मूवी पर तंज-‘क्रिएटिविटी गटर में भेज रहे हो

फिल्म चिरंजीवी हनुमान- द इटरनल: अनुराग कश्यप का AI मूवी पर तंज-‘क्रिएटिविटी गटर में भेज रहे हो। हिंदी सिनेमा के फिल्ममेकर अनुराग कश्यप अपने दिए गए बयानों के चलते हमेशा सुर्खियों में छाए रहते हैं. डायरेक्टर बेबाकी के साथ अपनी हर बात को पेश करते हैं. एक बार फिर से वह अपने दिए गए बयान के चलते चर्चा में छाए हुए हैं।

दरअसल इस बार अनुराग ने AI-जनरेटेड फिल्म चिरंजीवी हनुमान- द इटरनल पर निशाना साधा है. इस फिल्म को अबंडेंटिया एंटरटेनमेंट और कलेक्टिव मीडिया नेटवर्क के हिस्ट्रीवर्स द्वारा बनाया गया है. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि ये इंडिया की पहली बड़ी ‘मेड इन AI मेड इन इंडिया’ फिल्म होगी।

फिल्म चिरंजीवी हनुमान- द इटरनल को हनुमान जयंती 2026 पर रिलीज किया जाएगा. लेकिन इस फिल्म की अनाउंसमेंट ने एक नई बहस को जन्म दे दिया है. कई फिल्ममेकर्स और सितारों ने इस फिल्म को लेकर चिंता जाहिर की है, जिसमें से एक नाम अनुराग कश्यप का भी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। अनुराग कश्यप का AI हनुमान मूवी पर तंज – ‘क्रिएटिविटी गटर में भेज रहे हो

Back to top button