जल्लाद पिता की दरिंदगी! मामूली बात पर बेटी की आंखों में डाली मिर्च, चाकू से गोदकर खत्म कर दी जिंदगी
जल्लाद पिता की दरिंदगी! मामूली बात पर बेटी की आंखों में डाली मिर्च, चाकू से गोदकर खत्म कर दी जिंदगी

जल्लाद पिता की दरिंदगी! मामूली बात पर बेटी की आंखों में डाली मिर्च, चाकू से गोदकर खत्म कर दी जिंदगी। ग्वालियर जिले के जनकगंज थाना क्षेत्र में एक शख्स ने अपनी 24 वर्षीय बेटी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। इससे पहले उसने बेटी की आंखों में मिर्ची झोंकी, ताकि वह वारदात को अंजाम दे सके। घटना गुरुवार को बेलदार का पुरा इलाके की है।
50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया रीवा का ब्लॉक परियोजना अधिकारी, लोकायुक्त ने कसा शिकंजा
जल्लाद पिता की दरिंदगी! मामूली बात पर बेटी की आंखों में डाली मिर्च, चाकू से गोदकर खत्म कर दी जिंदगी
घटना की सूचना मिलते ही जनकगंज पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पिता बादाम सिंह कुशवाहा को तुरंत गिरफ्तार कर लिया।पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि पिता अक्सर शराब के नशे में बेटी की पिटाई करता था। शुरुआती जांच में पारिवारिक विवाद को ही हत्या की वजह बताया जा रहा है।
बादाम सिंह की बेटी रानी कुशवाहा सिलाई-कढ़ाई का काम करती थी। मृतका की मां भगवती बाई ने बताया कि पति बादाम सिंह एक पैर से दिव्यांग है। पहले वह ऑटो रिक्शा चलाता था। लॉकडाउन के समय एक्सीडेंट हुआ था। इसके बाद से वह घर पर ही रहता था।
घर में किराने की दुकान है, जिसे छोटी बेटी चलाती है। इस दुकान में बादाम सिंह जबरन बैठ जाता था और गल्ले से रुपए निकालकर उनसे शराब पी जाता था। विरोध करने पर वह घर में गाली गलौज करता था। जब बेटी रानी इसका विरोध करती थी तो वह उससे मारपीट करता था। गुरुवार को भी आरोपी पिता बादाम सिंह गल्ले से पैसे निकल रहा था, जिसका रानी ने विरोध किया तो गुस्से में उसने रानी की चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी। जनकगंज थाना प्रभारी अतुल सिंह सोलंकी ने बताया कि आरोपी पिता को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, आगे की कार्रवाई भी कर रहे हैं।जल्लाद पिता की दरिंदगी! मामूली बात पर बेटी की आंखों में डाली मिर्च, चाकू से गोदकर खत्म कर दी जिंदगी