
गाजियाबाद में रोटी बनाने का घिनौना तरीका, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की आरोपी की तलाश Video। गाजियाबाद में एक शादी समारोह में थूककर रोटी बनाने का मामला सामने आया है। किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया वायरल कर दिया। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि इस वीडियो को मंगलवार को सोशल मीडिया पर डाला गया था।
वायरल वीडियो में एक शादी समारोह में एक युवक तंदूर पर रोटी बना रहा है। 12 सेकेंड के वीडियो में नजर आ रहा है कि युवक आटे की लोई बेलते वक्त उस पर थूक रहा है। इसके बाद वह रोटी को तंदूर में सेंकने के लिए डाल रहा है। शादी समारोह में मौजूद कुछ युवकों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया।
आरोपी की इस शर्मनाक करतूत को देखकर वीडियो बनाने वाले युवकों की हंसी भी साफ सुनाई दे रही है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। कमेंट में लोगों का कहना है कि इस पर सरकार को सख्त कानून बनाना चाहिए ताकि कोई ऐसी हिमाकत नहीं कर सके।
#Watch | गाजियाबाद में एक शादी समारोह में खाना बनाने वाले का थूककर रोटी बनाने का वीडियो वायरल हो रहा है। लाइव हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।#Ghaziabad pic.twitter.com/W6TOZMO1TR
— Hindustan (@Live_Hindustan) March 4, 2025
यह वीडियो गांव सैदपुर के एक शादी समारोह का बताया जा रहा है। हालांकि इस बात की पुष्टि अभी तक पुलिस ने नहीं की है। एसीपी मोदीनगर का कहना है कि यह पता लगाया जा रहा है कि वायरल वीडियो किस जगह का है। इसके बाद थूककर रोटी बनाने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। दो महीने पहले मोदीनगर की तेल मिल गेट कॉलोनी में नाज होटल पर थूककर रोटी बनाई जा रही थी। गांव दौसां बंजारपुर में भी इस तरह का वीडियो वयरल हुआ था। दोनों मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी।