Latest
कथावाचक की मौत: कल कहा था “एक दिन सबको जाना है”, आज वह खुद चल बसे
कथावाचक की मौत: कल कहा था "एक दिन सबको जाना है", आज वह खुद चल बसे

कथावाचक की मौत: कल कहा था “एक दिन सबको जाना है”, आज वह खुद चल बसे। राजगढ़ जिले के ब्यावरा में कथा कर रहे इंदौर के कथाचाक पंडित राकेश व्यास का साइलेंट हार्ट अटैक से निधन हो गया। भवंरगंज मित्र मंडल के तत्वाधान में शहर के राजगढ़ रोड स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में चल रही थी। दो दिन की कथा करने के बाद मंगलवार की रात में उन्हें साइलेंट अटैक आया और हृदय गति रुक जाने से उनकी मौत हो गई।