katniमध्यप्रदेश
सतगुरु बाबा जैरामदास साहिब जी का 130वां जन्मोत्सव रविवार 13 अप्रैल को

सतगुरु बाबा जैरामदास साहिब जी का 130वां जन्मोत्सव रविवार 13 अप्रैल क
कटनी । ज्वाला चक्की स्थित बाबा जैरामदास दरबार में सतगुरु बाबा जैरामदास साहिब जी का 130वां जन्मोत्सव रविवार 13 अप्रैल को अपार श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर सुबह 10 बजे श्री गुरुग्रंथ साहिब जी का भोग साहिब का आयोजन होगा, जिसमे कटनी की प्रसिद्ध मंडली ( बालक मंडली ) के गोवर्धन, दिलीप उदासी जी का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया है एवं दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक लंगर ( भंडारा ) का आयोजन होगा। दरबार समिति ने शहर के समस्त धर्मप्रेमी जनों से इस जन्मोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित होकर व प्रसाद ग्रहण कर सत्गुरुओं का आशीष प्राप्त करने का आग्रह किया है।