Latest

तेरे बाप का मैं..’, राज्यसभा में बीजेपी सांसद पर गुस्सा गए मल्लिकार्जुन खरगे, मचा हंगामा

तेरे बाप का मैं..’, राज्यसभा में बीजेपी सांसद पर गुस्सा गए मल्लिकार्जुन खरगे, मचा हंगामा

...

तेरे बाप का मैं..’, राज्यसभा में बीजेपी सांसद पर गुस्सा गए मल्लिकार्जुन खरगे, मचा हंगामा।
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर राज्यसभा में चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिर्जुन खरगे बीजेपी सांसद नीरज शेखर पर गुस्सा गए. अपने भाषण के शुरुआत में खरगे ने कहा कि बीजेपी की सरकार बनी तो ‘सबका साथ सबका विकास’ का नारा दिया गया है. इसके बाद इसमें फिर चार शब्द जुड़ गए. इसके बाद वो नारा ‘सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास सबका प्रयास’ हो गया।

तेरे बाप का मैं..’, राज्यसभा में बीजेपी सांसद पर गुस्सा गए मल्लिकार्जुन खरगे, मचा हंगामा

खरगे ने कहा कि देश में बेरोजगारी बढ़ रही है. 2013 में जब मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो कहते थे कि रुपया अस्पताल में है लेकिन उस वक्त डॉलर के मुकाबले रुपये 60 रुपया कुछ था. इसके बाद बीजेपी सांसद नीरज शेखर ने कुछ बोलने लगे..इस पर खरगे को गुस्सा आ गया. इसके खरगे ने कहा, ‘तेरे बाप का भी मैं साथी रहा….उसको लेकर भी मैं घूमता था..चुप बैठ

इसके बाद सदन में हंगामा मच गया. राज्यसभा के सभापित के हस्तक्षेप के बाद मामला को शांत कराया गया. खरगे के उस बयान को सुनकर नीरज शेखर भी आक्रोशित हो गए. धनखड़ के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. खरगे ने कहा कि मनमोहन सिंह जी के जमाने में भारत की जीडीपी ग्रोथ 7.8 थी. बीजेपी के।कार्यकाल में यह आंकड़ा 5.4 पर आकर गिर गया है।
तेरे बाप का मैं..’, राज्यसभा में बीजेपी सांसद पर गुस्सा गए मल्लिकार्जुन खरगे, मचा हंगामा

 

Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button