katniमध्यप्रदेश
कन्या महाविद्यालय में सरस्वती माँ की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाया गया बसंत पंचमी उत्सव

कन्या महाविद्यालय में सरस्वती माँ की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाया गया बसंत पंचमी उत्स
शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी में आज बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ उनका पूजन एवं आराधना की गई । इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात के द्वारा अपने उदबोधन में छात्राओं को ज्ञान की आराध्य देवी मां सरस्वती की महिमा के संबंध में संबोधित किया गया और अपने जीवन में उनकी प्रेरणा से शिक्षा जगत में ज्ञान का प्रकाश फैलाने में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, सह प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, अतिथि विद्वान, स्ववितीय अतिथि विद्वान, कार्यालय स्टाफ एवं छात्राओं की उपस्थिति रही ।