katniमध्यप्रदेश
डीपीएस प्रबंधक द्वारा कन्या महाविद्यालय मे भेंट कि गयी दस बेंच

शासकीय कन्या महाविद्यालय, कटनी की छात्राओं के लिए डी.पी.एस. के प्रबंधक अनुराग जैन द्वारा 10 सीमेंट की बेंच प्रदान की गई हैं। इस उदार योगदान से छात्राओं को बैठने की उचित व्यवस्था मिलेगी, पढाई लिखाई से फुरसत होकर अन्य कार्य और विचार विमर्श कर सकेगी । महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात एवं समस्त महाविद्यालय परिवार इस सहयोग के लिए अनुराग जैन के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। यह सहायता न केवल छात्राओं के लिए लाभकारी है, बल्कि शिक्षा के प्रति उनके समर्पण को भी दर्शाती है। हम उनके इस नेक कार्य की सराहना करते हैं और भविष्य में भी सहयोग की अपेक्षा रखते हैं।