SportsFEATUREDLatestअंतराष्ट्रीयक्रिकेट

ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल हुआ टैक्सी ड्राइवर का बेटा, टीम इंडिया के लिए बन सकता है बड़ा खतरा

ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल हुआ टैक्सी ड्राइवर का बेटा, टीम इंडिया के लिए बन सकता है बड़ा खतरा

Tanveer Sangha comeback in Australia T20I squad: ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल हुआ टैक्सी ड्राइवर का बेटा, टीम इंडिया के लिए बन सकता है बड़ा खतरा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली वनडे सीरीज का मंच तैयार है. पहला मुकाबला 29 अकटूबर को कैनबरा में होगा।

ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल हुआ टैक्सी ड्राइवर का बेटा, टीम इंडिया के लिए बन सकता है बड़ा खतरा

इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम में एक भारतीय मूल के खिलाड़ी की एंट्री हुई है, जो सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी है।

टीम इंडिया इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. तीन मैचों की वनडे सीरीज खत्म होने के बाद अब दोनों टीमें 5 मुकाबलों की टी20 भिड़ंत के लिए तैयार हैं. पहला मैच 29 अक्टूबर को कैनबरा के मनुका ओवल में खेला जाएगा।

इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक ऐसा नाम शामिल हुआ है, जिसकी चर्चा हर तरफ है. ये कोई रौ नहीं बल्कि भारतीय मूल के लेग स्पिनर तनवीर सांघा हैं, जिन्हें एडम जंपा के बाहर होने के बाद स्क्वाड में एंट्री मिली है. इस 23 साल के युवा गेंदबाज की एंट्री को सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया के लिए एक बड़ी चुनौती माना जा रहा है।

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर एडम जम्पा अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहले टी20 से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह तनवीर सांघा को टीम में शामिल किया गया है. तनवीर अपनी लेग स्पिन से बल्लेबाजों को फंसाते हैं. उनके पास कई वैरिएशन हैं, जिनके दम पर वो बल्लेबाजों को चकमा देते हैं. इस स्पिनर के खिलाफ रन बनाना आसान नहीं होता.

बढ़िया फॉर्म में हैं तनवरी सांघा

यह लेग स्पिनर बढ़िया फॉर्म में है. उन्होंने हाल में हुए घरेलू वनडे कप में 10 विकेट लिए थे. वो न्यू साउथ वेल्स ब्लूज की ओर से खेलते हुए 10 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. इस टूर्नामेंट में उनका औसत सिर्फ 14.10 का रहा था. इतना ही नहीं, उन्होंने हाल ही में भारत दौरे पर कानपुर में खेले गए तीन लिस्ट ए मैचों में 7 विकेट हासिल किए थे.

तनवीर सांघा का भारत से क्या कनेक्शन है?

23 साल के तनवीर सांघा का जन्म 26 नवंबर 2001 को सिडनी में हुआ था. उनके पिता जोगा सिंह, जो पंजाब के जालंधर जिले के पास के गांव के रहने वाले हैं. ऑस्ट्रेलिया में टैक्सी ड्राइवर का काम करते हैं. वो 1997 में पढ़ाई के सिलसिले में पंजाब के जालंधर से ऑस्ट्रेलिया के सिडनी गए तो वहीं बस गए. तनवीर की उनकी मां उपजीत कौर सिडनी में अकाउंटेंट हैं. भारतीय जड़ों से जुड़े तनवीर अब ऑस्ट्रेलिया की नई स्पिन उम्मीद बन चुके हैं. वो टीम इंडिया के खिलाफ बढ़िया प्रदर्शन करने के इरादे से मैदान में उतरेंगे.

कैसा है तनवीर का क्रिकेट करियर?

घरेलू क्रिकेट और बिग बैश लीग में बढ़िया प्रदर्शन के बाद तनवीर ने 2023 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था. वो अब तक 2 वनडे और 10 टी20 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. ये वही खिलाड़ी है, जो साल 2020 के अंडर-19 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे सफल गेंदबाज साबित हुआ. फिर 2023 वनडे वर्ल्ड कप विनिंग स्क्वाड का भी हिस्सा रहा. अभी तक उन्होंने टेस्ट डेब्यू नहीं किया है, लेकिन 15 प्रथम श्रेणी मैचों में 40 विकेट हासिल किए हैं.

AUS vs IND के बीच होने वाली टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं

भारत- अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, नीतीश रेड्डी, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह.

ऑस्ट्रेलिया- मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, महली बियर्डमैन, ट्रेविस हेड, जोश फिलिप, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमैन, मिचेल ओवेन, मैट शॉर्ट, मार्कस स्टोयनिस, तनवीर सांघा

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20 मैच- 29 अक्टूबर, दोपहर 1.45 बजे, कैनबरा
दूसरा टी20 मैच- 31 अक्टूबर, दोपहर 1.45 बजे, मेलबर्न
तीसरा टी20 मैच- 2 नवंबर, दोपहर 1.45 बजे, होबार्ट
चौथा टी20 मैच- 6 नवंबर, दोपहर 1.45 बजे, गोल्ड कोस्ट
पांचवां टी20 मैच- 8 नवंबर, दोपहर 1.45 बजे, ब्रिस्बेन

Back to top button