दिगंबर जैन शिक्षा संस्था की शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
दिगंबर जैन शिक्षा संस्था की शपथ ग्रहण समारोह संपन्
समाधि सम्राट 108 आचार्य गुरुवर विद्यासागर जी एवं वर्तमान आचार्य 108 गुरुवर समय सागर महाराज जी की अज्ञानुवर्ती शिष्या भावना मति माता जी ससंघ एवं पाठशाला ट्रस्ट कमेटी के सानिध्य में शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ जन एवं कटनी जैन पंचायत अध्यक्ष संजय जैन की उपस्थिति में अध्यक्ष आशीष कुमार जैन( गमछा) उपाध्यक्ष शरद सरावगी मंत्री सजेंद्र जैन कोषाध्यक्ष मनोज जैन ऑडिटर राजेश जैन ( रानू) सदस्य संदीप जैन, अजय जैन अंकुश जैन, प्रसन्न जैन ,योगेश जैन मैं पाठशाला ट्रस्ट अध्यक्ष सवाई सिं श्री प्रसन्न कुमार जी द्वारा शपथ दिलवाई गई।
कार्यक्रम में चुनाव अधिकारी सुभाष जैन, सुरेंद्र कुमार जैन एवं राकेश श्रीवास्तव जी को संस्था द्वारा आभार प्रकट किया गया।
कार्यक्रम में पाठशाला के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं मंच का संचालन श्रीमती सीमा जैन द्वारा किया गया