Latest

राकेश मोटवानी पर हमला करने के आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10=10 हजार का ईनाम घोषित, पुलिस अधीक्षक ने की घोषणा

...

कटनी। थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 104/2025 आरोपी 1. राहुल बिहारी उर्फ राहुल सिंह राजपूत, 2. करण बिहारी और करन सिंह राजपूत, 3. विनय वीरवानी एवं 4. नीरज उर्फ केतु रजक के विरुद्ध पंजीबद्ध किया गया। उक्त आरोपीगण घटना दिनांक से लगातार फरार है, आरोपीगणों की तलाश पतासाजी के हरसंभव प्रयास किए गए, किंतु आरोपीगणों का कोई पता नहीं चलने से पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा आरोपीगणों की सूचना देने वाले व्यक्ति को प्रति-आरोपी ₹10,000 (दस हजार रुपए) के नगद इनाम उद्घोषणा की गई है। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा।

 

इसे भी पढ़ें-  कंगना रनौत का रेस्टोरेंट: द माउंटेन स्टोरी, जहां मिलता है पहाड़ी स्वाद और विदेशी फ्लेवर

Vivek Shukla

28 वर्ष से पत्रकारिता, क्राइम रिपोर्टर के रूप में लंबा अनुभव डिजिटल मीडिया में सक्रिय, खबरों का फॉलोअप तथा उसकी तह तक जाना वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में उप संपादक

Related Articles

Back to top button