Latest

Sunita Williams: अंतरिक्ष में फंसीं सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर का आया संदेश, नासा ने दी हैरान करने वाली जानकारी

Sunita Williams: अंतरिक्ष में फंसीं सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर का आया संदेश, नासा ने दी हैरान करने वाली जानकारी

Sunita Williams: अंतरिक्ष में फंसीं सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर का आया संदेश, नासा ने दी हैरान करने वाली जानकारी। नासा की भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर करीब डेढ़ महीने से अतंरिक्ष में फंसे हैं। बोइंग स्टारलाइनर में खराबी आने की वजह से दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की अभी तक वापस नहीं हो पाई है। अब इस बीच अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर अच्छी खबर आई है। नासा और बोइंग के इंजीनियर ने स्टारलाइनर स्पेसशिप के थ्रस्टर के परीक्षण का काम पूरा कर चुके हैं। अंतरिक्ष यान की वापसी की योजना तैयार करने के लिए नासा और बोइंग इन परीक्षणों का इंतजार कर रहे थे।

बीते सप्ताह के आखिरी में जारी एक अपडेट में बताया गया है कि ‘न्यू मैक्सिको में व्हाइट सैंड्स टेस्ट फैसिलिटी में स्टारलाइनर रिएक्शन कंट्रोल सिस्टम थ्रस्टर का ग्राउंड परीक्षण पूरा हो चुका है। अब टीमों का ध्यान डेटा समीक्षा पर है। अंतरिक्ष यान सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर पांच जून को लेकर गया था। अंतरिक्ष यात्रियों का यह मिशन सिर्फ आठ दिन का ही था। बोइंग स्टारलाइनर की यह पहली उड़ान थी।

Back to top button