Latest
छात्रों ने बनाईं मनमोहक राखियां, सनसाइन अकादमी में आयोजित हुई राखी मेकिंग गतिविधि

कटनी(YASHBHARAT.COM)।रक्षाबंधन भाई और बहन के बीच प्रेम के पवित्र बंधन का जश्न मनाने का एक विशेष अवसर है, जो सभी मानवीय भावनाओं में सबसे गहरी और महान भावनाओं में से एक है।इस त्यौहार को मनाने के लिए बुधवार 6 अगस्त 2025 को सनशाइन अकादमी रायवाड़ा के बच्चों के लिए राखी बनाने की गतिविधि का आयोजन किया गया। बच्चों ने रेशमी धागे, चमकदार चादरें, रिबन आदि जैसे विभिन्न लेखों का उपयोग करके सुंदर राखियां बनाईं। बच्चों ने इस गतिविधि का पूरा आनंद लिया और इस गतिविधि को करते समय वे बहुत ही उत्साहित और प्रसन्नित नजर आए। इस उपलक्ष्य पर स्कूल की वाइस प्रिंसिपल शबनम अख्तर ने बच्चों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l