कटनी। हादसों पर नियंत्रण लाने यातयात पुलिस बल की अनूठी पहल, यातायात पुलिस ने पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देश पर प्राभारी आरआई यायतायात राहुल पांडेय के मार्गदर्शन में सायना इंटरनेशनल स्कूल में किया बच्चो को यातायात नियमो के प्रति जागरुक, बच्चों को पढ़ाया नियमों का पाठ।
श्री पांडे ने स्टाफ के साथ बच्चों को यातायात के नियम बताए, सड़क पर चलने के तौर-तरीकों के प्रति जागरुक किया और बच्चों को समझाया कि वे अपने पैरेंट्स को हमेशा हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करने के लिए कहें।
श्री पांडे ने को बताया कि स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के जानकारी देने का क्रम लगातार जारी रहेगा। इस अवसर पर यायतायात थाने का बल और सायना स्कूल के बच्चे एवं टीचिंग स्टॉफ उपस्थित था।