Health

Spinach Face Mask: चेहरे पर आएगा इंस्टेंट ग्लो, पालक फेस मास्क का ऐसे करें इस्तेमाल

Spinach Face Mask: पालक में कई प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं. और ये सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. इसके इस्तेमाल से शरीर को तो फायदा होता ही है, बल्कि ये स्किन के लिए भी बेहद लाभदायक होता है. पालक में प्रोटीन, फाइबर, विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन के, पोटेशियम, आयरन और फोलेट पाए जाते हैं. जिससे चेहरे पर निखार आता है. पालक के फेस मास्क बेहद कारगर होते हैं. पालक फेस मास्क कई तरीकों से बनाया जाता है. आइये जानते है फेस मास्क बनाने के तरीकों के बारे में….

पालक फेस मास्क बनाने के तरीकें (Ways to make Spinach Face Mask)

दही-पालक फेस मास्क (Yogurt-Spinach Face Mask)

दही-पालक फेस मास्क बनाने के लिए सबसे पहले पालक के पत्ते के हिसाब से तीन चम्मच दही लें और दोनों को ग्राइंड कर पेस्ट बनाएं. पेस्ट बन जाने के बाद कम से कम 5 मिनट तक पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें. इस पेस्ट को लगाने के बाद चेहरे की खूबसूरती बढ़ सकती है.

ये भी पढ़े: IND vs AFG: इंदौर में खेला जाएगा टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला, होल्कर में रोहित शर्मा का शानदार रिकॉर्ड 

शहद-पालक फेस मास्क (Honey-Spinach Face Mask)

शहद-पालक फेस मास्क बनाने के लिए सबसे पहले पालक के चार पत्ते को लेकर उसका पेस्ट बनाएं, इसके बाद इस पेस्ट में एक चम्मच शहद, नारियल तेल और ऑलिव ऑयल के साथ नींबू का रस मिलाएं. इस पेस्ट को कम से कम 15 मिनट के लिए अपने फेस पर लगाएं. इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरे को अच्छे से धो लें और चेहरा धोने से पहले गुनगुने पानी में भिगी टॉवल से भाप लें.

बेसन-पालक फेस मास्क (Gram Flour-Spinach Face Mask)

बेसन-पालक फेस मास्क बनाने के लिए सबसे पहले पालक का थोड़ा पतला पेस्ट बनाकर, उस पेस्ट में बेसन और दही मिलाएं. इसके बाद पेस्ट को चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं और बेसन जब सूख जाए तो चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें. इस फेस मास्क लगाने से डेड स्किन और फ्री रेडिकल्स से छुटकारा मिलता है.

ये भी पढ़े: ECIL Recruitment 2024: ईसीआईएल ने जूनियर टेक्नीशियन के लिए 1100 पदों पर निकाली भर्ती, यहाँ देखे आयु सीमा और आखिरी तारीख

पालक के पेस्ट से बढ़ेगी बालों की खूबसूरती

बालों में लगाने के लिए सबसे पहले पालक का पेस्ट बनाएं और इस पेस्ट में एक चम्मच कैस्टर ऑयल, शहद और नींबू मिलाएं. इसके बाद बालों के जड़ों में अच्छी तरह से मसाज करें और कम से कम 30 मिनट बाद हर्बल शैंपू से सिर को धो लें. ऐसे करने से बालों की खूबसूरती बढ़ जाती है. और बाल चमकदार बन जाते है.

Note: यहां दी गई किसी भी जानकारी पर अमल करने से पहले किसी डॉक्टर या एक्सपर्ट से सलाह लेना जरूरी है. yashbharat.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Back to top button

Togel Online

Rokokbet

For4d

Rokokbet

Rokokbet

Toto Slot

Rokokbet

Nana4d

Nono4d

Shiowla

Rokokbet

Rokokbet