मध्यप्रदेशHealth

MP Weather News मध्यप्रदेश में पारा 0.7 डिग्री पर पहुँचा ठंड से लोगो की हालत खराब जानिए

MP Weather News मध्यप्रदेश में पारा 0.7 डिग्री पर पहुँचा ठंड से लोगो की हालत खराब जानिए मध्य प्रदेश में सर्दी का सितम जारी है. प्रदेश का बिजावर देश के मैदानी शहरों में सबसे ठंडा रहा. यहां तापमान 0.7 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है. इस सीजन में पहली बार हुआ है कि जब पारा 1 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है. 10 साल में दूसरी बार प्रदेश में किसी शहर या कस्बे में पारा 1 डिग्री से नीचे पहुंचा है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों में कोहरा और 5 जिलों में पाला पड़ने के आसार हैं।

भारत के साथ MP में भी मौसम की वजह से हालात बिगड़ते जा रही हैं | MP में घने कोहरे की वजह से सड़कों पर गाड़ियों का चलना भी बंद हो गया है और शीतलहर चलने की वजह से लोग घर से बाहर नहीं निकल रहगे हैं | सबसे ज्यादा ख़राब हालात इस ज़िले के है, यहां पर तापमान 0.7 डिग्री तक पहुंच गया है |

ठंड का कहर

कड़ाके की ठंड का कहर बरकरार है. यहां शहर और हाईवे कोहरे की चपेट में हैं. यहां सुबह शहर में विजिबिल्टी 15 मीटर से कम रही. 10 दिन से में लगातार सीवियर कोल्ड चल रहा है. यहां न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि अधिकतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. जिले में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. सर्द हवा लोगों को ठिठुरा रही है. चारों ओर घना कोहरा छाया हुआ है।

यह भी पढ़े : Bihar Politics बिहार में सियासी बवाल, बीजेपी और नीतीश बना सकते हैं सरकार, लालू की बेटी के ट्वीट पर ट्विस्ट,

मौसम विभाग की जानकारी

मौसम विभाग के मुताबिक, चंबल संभाग में घना कोहरा छाया हुआ है. यहां सुबह 7 बजे विजिबिलिटी 20 मीटर से भी कम थी. मौसम विभाग के मुताबिक, 26 जनवरी से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होने की संभावना है. इसके चलते तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. इस सीजन में जेट स्ट्रीम का असर कम हो गया है. लेकिन, उत्तर भारत की तरफ से सर्द हवाएं आ रही हैं. इस वजह से कई जिलों में तापमान लगातार गिर रहा है. सीहोर भी ठंड से कांप रहा है. यहां पारा 3.8 डिग्री सेल्सियस परक पहुंच गया है।

यह भी पढ़े : कटनी के प्रताप कराटे एकेडमी की बालिकाओं को किया गया सम्मानित

गर्म कपड़े भी इस सर्दी से राहत नहीं दिला पा रहे हैं. अब अलाव सहारा बने हुए हैं. सर्द हवा के साथ पड़ रही ठंड ने इसान ही नहीं, बल्कि जानवरों को भी ठिठुरा रखा है. घने कोहरे की वजह से यहां विजिबिलिटी बेहद कम हो गई. ड्राइवरों को सुबह होने के बाद भी गाड़ियों की लाइट जलाकर चलना पड़ रहा है।

Back to top button