7 जून को ‘देवभूमि यात्रा’ पर रवाना होगी भारत गौरव मानस खंड एक्सप्रेस: IRCTC का विशेष आयोजन
7 जून को 'देवभूमि यात्रा' पर रवाना होगी भारत गौरव मानस खंड एक्सप्रेस: IRCTC का विशेष आयोजन

जबलपुर 16 मई।7 जून को ‘देवभूमि यात्रा’ पर रवाना होगी भारत गौरव मानस खंड एक्सप्रेस: IRCTC का विशेष आयोजन।
7 जून को ‘देवभूमि यात्रा’ पर रवाना होगी भारत गौरव मानस खंड एक्सप्रेस: IRCTC का विशेष आयोजन
भारतीय रेलवे की पर्यटन शाखा आईआरसीटीसी द्वारा चलाई जा रही भारत गौरव ट्रेन एक बार फिर श्रद्धालुओं के लिए विशेष यात्रा लेकर रवाना होने जा रही है। 7 जून 2025 को ‘भारत गौरव मानस खंड एक्सप्रेस’ ट्रेन देवभूमि यात्रा पर निकलेगी, जिसमें उत्तर भारत के प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे।
इस यात्रा का उद्देश्य धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना और यात्रियों को भारत की समृद्ध आध्यात्मिक विरासत से परिचित कराना है। यात्रा के दौरान श्रद्धालु हरिद्वार, ऋषिकेश, ज्योतिरलिंग केदारनाथ-बद्रीनाथ, प्रयागराज, चित्रकूट, अयोध्या, वाराणसी और नैमिषारण्य जैसे पवित्र स्थलों के दर्शन कर सकेंगे।
ट्रेन में यात्रियों के लिए सुविधाजनक ठहराव, शाकाहारी भोजन, गाइड और मेडिकल सहायता जैसी व्यवस्थाएं की गई हैं। यह यात्रा 13 दिनों और 12 रातों की होगी और इसकी शुरुआत दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से होगी।
आईआरसीटीसी ने इस यात्रा को “देखो अपना देश“ पहल के तहत लॉन्च किया है, जिसका मकसद देशवासियों को भारत के धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों से जोड़ना है। यात्रा की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट या इसके अधिकृत एजेंटों के माध्यम से की जा सकती है।
इस विशेष यात्रा में भाग लेकर श्रद्धालु एक ही सफर में कई तीर्थ स्थलों के दर्शन कर सकेंगे और आध्यात्मिक शांति का अनुभव प्राप्त कर सकेंगे।