FEATUREDjabalpurkatniLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

उधना-गया-उधना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, पश्चिम मध्य रेलवे के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों पर ठहराव

उधना-गया-उधना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, पश्चिम मध्य रेलवे के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों पर ठहराव

उधना-गया-उधना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, पश्चिम मध्य रेलवे के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों पर ठहराव। उधना (सूरत) से समस्तीपुर और जयनगर के बीच साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जो पश्चिम मध्य रेलवे के इटारसी, जबलपुर, कटनी और सतना स्टेशनों पर ठहराव करती हैं।

ट्रेन विवरण

 गाड़ी संख्या 09069 – उधना से समस्तीपुर

प्रस्थान: हर शनिवार को रात 20:35 बजे उधना से

रूट: उधना → इटारसी → जबलपुर → कटनी → सतना → समस्तीपुर

अवधि: 3 मई से 31 मई 2025 तक

ठहराव: इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, चलथान, नंदुरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र जंक्शन, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर

गाड़ी संख्या 09070 – समस्तीपुर से उधना

प्रस्थान: हर सोमवार को सुबह 05:00 बजे समस्तीपुर से

रूट: समस्तीपुर → सतना → कटनी → जबलपुर → इटारसी → उधना

अवधि: 5 मई से 2 जून 2025 तक

ठहराव: सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र जंक्शन, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर

इन ट्रेनों में शयनयान और सामान्य श्रेणी के कोच होंगे, और ये विशेष किराए पर चलेंगी। यदि आप इन ट्रेनों के बारे में और जानकारी चाहते हैं, जैसे टिकट बुकिंग या यात्रा की विस्तृत जानकारी, तो कृपया बताएं।

Back to top button