Latest

प्रेमिका से बात करने के कारण सोनू ने की थी आलोक की हत्या, कैमोर पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई गुत्थी, आरोपी गिरफ्तार 

कटनी(YASHBHARAT.COM)। कैमोर थाना अंतर्गत ग्राम नन्हवारा कला स्थित बड़ी खदान के पास ग्राम अमवारी निवासी आलोक गुप्ता की सिर में पत्थर पटक कर की गई नृशंस हत्या की गुत्थी 24 घंटे के अंदर सुलझाते हुए पुलिस ने ग्राम नन्हवारा कला निवासी सोनू कोल नामक युवक को फरार होने के पूर्व गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में सोनू कोल ने पुलिस को बताया कि वो जिस लड़की से प्यार करता है, उसी लड़की से आलोक गुप्ता भी बात करने लगा था, उसके मना करने पर भी आलोक नहीं मान रहा था, इसलिए उसने आलोक की हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के दिशा निर्देश और विजयराघवगढ़ एसडीओपी वीरेंद्र धारवे के मार्गदर्शन में हत्या की गुत्थी 24 घंटे के अंदर सुलझाने में कैमोर थाना प्रभारी आशीष शर्मा, उपनिरीक्षक दिनेश करोसिया, प्रधान आरक्षक संतोष कटारिया, चंद्रभान विश्वकर्मा, आरक्षक सुनील, विनोद, विकास, अजीत, सौरभ, विक्रम, लालू यादव व महिला आरक्षक प्रिया सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Back to top button