katniLatestमध्यप्रदेश

लघु वेतन कर्मचारियों ने महापौर, निगमाध्यक्ष क़े साथ लगाए 101 पौधे

लघु वेतन कर्मचारियों ने महापौर प्रीति संजीव सूरी क़े साथ लगाए 101 पौधे

कटनी। मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ के द्वारा महापौर एवं निगम अध्यक्ष के आतिथ्य में 101 पौधे रोपण किया। जिलाध्यक्ष पूर्णेश उइके, मीडिया प्रभारी मोहित बर्मन ने बताया कि आज उत्कृष्ट विद्यालय छात्रावास परिसर में महापौर प्रीति संजीव सूरी के मुख्य आतिथ्य एवं माननीय निगम अध्यक्ष मनीष पाठक की अध्यक्षता में पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिसमें 101 पौधे आम नींबु जामुन अमरूद आंवला आदि फलदार पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण संतुलन बनाए रखने के लिए संकल्प लिया गया। उक्त कार्यक्रम में संघ के पदाधिकारी एवं उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य संध्या तिवारी, जग्गू सिंह, विवेक, मनोज, राकेश, अजमुद्दीन, विपिन, मोहित बर्मन, रत्ना, आशा, ज्योति, राघवेन्द्र तिवारी, रमेश सिंह, ज्योति, अमर, प्रदीप रामेश्वरम, सुमन, रुचि, प्रियंका, दीपा, स्नेहलता, काजल, आरुषि आदि उपस्थित रहे।

Back to top button