स्लीमनाबाद पुलिस द्वारा 12 पेटी शराब जप्त कर ठेकेदार व अन्य पर की गयी कार्यवाही

स्लीमनाबाद पुलिस द्वारा 12 पेटी शराब जप्त कर ठेकेदार व अन्य पर की गयी कार्यवाह
कटनी- ग्राम संसारपुर से सूचना प्राप्त हुई कि बोलेरो गाड़ी वाले गाड़ी मे शराब लिये हुये है और गाव के कई लोगो को टक्कर मारकर घायल कर दिये है सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया व एसडीओपी स्लीमनाबाद श्रीमति आकाक्षा चतुवेर्दी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी स्लीमनाबाद अखलेश दाहिया एवं पुलिस स्टाप द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर मौके पर कार्यवाही करते हुये। ग्राम वासी संसारपुर कृष्ण कुमार दुबे पिता दीनबंधु दुबे उम्र 60 साल निवासी संसारपुर थाना स्लीमनाबाद जिला कटनी कि रिपोर्ट पर कि आज दिनाक 21/08/25 के सुबह करीब 11/00 बजे की बात है एक सफेद रंग की बिना नंबर की बोलेरो में दो लोग बैठे थे। गाड़ी को नितेश जायसवाल चला रहा था उसके बाजू में पिंटू कुशवाहा बैठा था। बोलेरो चालक पहले ललित दुबे जो पड़रभट्टा मे मास्टर है की मोटरसाईकल क्र एम पी 21 एम ई 4771 में टक्कर मारते हुए हरिओम नाई की दुकान में घुसा दिया जिससे दुकान के पास बैठे रम्मू कोल, हरिओम नाई, बिपतराम यादव एंव ललित दुबे को गंभीर चोटें आई। अवैध शराब के सबंध मे विरोध करने से दुर्भावनावश मंन्चु ठेकेदार के आदमी नितेश जायसवाल, पिंन्टू कुशवाहा ने जान से मारने की नियत से बोलेरो वाहन से रम्मू कोल, हरिओम नाई, बिपतराम यादव एवं ललित दुबे को टक्कर मारकर गंभीर चोट पहुंचायी है कि रिपोर्ट पर अपराध क्र. 494/25 धारा 109(1),324(4),3(5) बी एन एस 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया एवं मौके पर ही एक संफेद रंग की बोलेरो गाड़ी एवं गाड़ी मे रखी 12 पेटी अवैध शराब प्लेन एवं लाल मसाला को मय गाड़ी एवं दो मोबाईल व नगदी 8750 रूपये कुल जुमला 779750 रूपये की जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं आरोपी नितेश जयसवाल निवासी चंद्रपुरा रीवा हाल तेवरी थाना स्लीमनाबाद एवं पिन्टु कुशवाहा निवासी तेवरी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया शराब ठेकेदार मंचु असाठी की तलास जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका – निरीक्षक थाना प्रभारी अखलेश दाहिया, उनि किशोर व्दिवेदी, सउनि अंजनी मिश्रा, बृजेन्द्र उरमलिया, जुबेर अली, मानकी धुर्वे, प्र.आर. तेजप्रकाश सिह, अंकित दुबे, विजय सिंह, आर. सोने सिंह, मनीष पटेल, विशाल शिवहरे, विवेक झारिया, रोहित पाठकर अभिषेक सिंह. म. आर नेहा शर्मा, सुनीता सिंह की विशेष भूमिका रही है।