
Skoda Octavia Facelift Upcoming On February: आ रही नई ऑक्टेविया फेसलिफ्ट, टीजर जारी किया; फरवरी में ग्लोबल डेब्यू होगा । ऑटोमेकर स्कोडा ने नई ऑक्टेविया फेसलिफ्ट का टीजर जारी किया है, जिसमें इसके सिल्हूट, इल्यूमिनेटेड सिग्नेचर लोगो और नए हेडलैंप की झलक दिखाई दी है.
Skoda Octavia Facelift: चेक ऑटोमेकर स्कोडा ने नई ऑक्टेविया फेसलिफ्ट का टीजर जारी किया है, जिसमें इसके सिल्हूट, इल्यूमिनेटेड सिग्नेचर लोगो और नए हेडलैंप की झलक दिखाई दी है. सेडान के नया मॉडल का इसी साल फरवरी 2024 में ग्लोबल डेब्यू होगा. लेकिन, अभी स्पेसिफिक डेट का ऐलान नहीं किया गया है. ऑक्टेविया अभी चौथी पीढ़ी में है, जिसे ग्लोबल लेवल पर 2021 में पेश किया गया था. अब इसे बड़ा अपडेट मिलने वाला है.
स्कोडा ने आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में ऑक्टेविया फेसलिफ्ट के आने की पुष्टि नहीं की है. लेकिन, उम्मीद है कि कंपनी देश में लिमिटेड यूनिट्स में प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ ऑक्टेविया आरएस आईवी पेश कर सकती है. स्कोडा की भारतीय बाजार के लिए महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं, जिसमें सुपर्ब एक्जीक्यूटिव सेडान, नई कोडियाक एसयूवी और बिल्कुल नई एन्याक आईवी ईवी जैसे प्रोडक्ट पेश करना शामिल है.
ग्लोबली स्कोडा ऑक्टेविया कई पावरट्रेन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है, जिसमें 1.0L टर्बो पेट्रोल (110bhp), माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5L टर्बो पेट्रोल (150bhp), 2.0L टर्बो पेट्रोल (245bhp ), 1.4L प्लग-इन हाइब्रिड और 2.0L डीजल इंजन ऑप्शन शामिल हैं. फेसलिफ्ट वर्जन में इंजन ऑप्शन समान रहने की उम्मीद है. हालांकि, टॉप वेरिएंट्स में AWD (ऑल-व्हील ड्राइव) सिस्टम पेश किए जाने की संभावना है.
नई स्कोडा ऑक्टेविया फेसलिफ्ट में होने वाले बदलावों में रिवाइज्ड फ्रंट ग्रिल, एलईडी डीआरएल के साथ नए डिजाइन वाले हेडलैंप और रिवाइज्ड फ्रंट बम्पर हो सकते हैं. स्पाई तस्वीरों में नए अलॉय व्हील, अपडेटेड टेललैंप और अपडेटेड रियर बम्पर की संभावना भी नजर आई थी.
हालांकि, केबिन के बदलावों की कोई जानकारी नहीं है. उम्मीद है कि इसमें वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ नया 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है