कटनी । गोलबाजार रामलीला मैदान में कटनी की सबसे पुरानी एवं लोकप्रिय श्री गोल बाजार रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला के मंचन प्रारंभ होने के पूर्व तैयारियों हेतु आज 15 सितंबर को विधि विधान से भूमि पूजन के साथ भव्य तैयारी शुरू हुई।
बता दें कि पिछले 140 वर्षो से अनवरत चलने वाली गोलबाजार रामलीला कमेटी की बात करें तो रामलीला के मंचन समय के साथ अधिक भव्य और आधुनिक तकनीक की सहायता से और भी शानदार तरीके से आयोजित किया जाने लगा है।
इस वर्ष रामनगर अमर पाटन जिला सतना की रामलीला मंडली रामलीला का मंचन करेगी इस शुरूआत 25 सितंबर को होगी इस दौरान मुंबई के कलाकार भी मंचन के दौरान अपनी अलग अलग प्रस्तुति देगे जिसके लिए कलाकार तो तैयारी करते हैं ही, भूमि पूजन कर इसकी शुरुआत कर चुकी है. आज भूमि पूजन अवसर पर श्री गोलबाजार रामलीला कमेटी से अध्यक्ष रणवीर कर्ण आदि सदस्यों ने भूमि पूजन किया।