katniमध्यप्रदेश

श्री गहोई वैश्य वनिता समिति ने मनाया गुड़ी पडवा

श्री गहोई वैश्य वनिता समिति ने मनाया गुड़ी पडव

कटनी। श्री गहोई वैश्य वनिता समिति के द्वारा भगवान भोलेनाथ की शरण में गुड़ी पडवा एवं रंग उत्सव मनाया गया। यह कार्यक्रम समिति की सदस्यों श्रीमती मधु बरसैया, श्रीमती मोहिनी बरसैया एवं पिंकी जार के द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें समिति की सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । समिति की सदस्यों द्वारा भजन कीर्तन के पश्चात गेम्स और स्वादिष्ट स्वल्पाहार का आनंद उठाया गया। अर्ली गेम में समिति की सचिव श्रीमती विभा कंदेले जी एवं अन्य गेमों में क्रमशः श्रीमती गुंजन नौगरहिया, श्रीमती कीर्ति त्रिसोलिया, श्रीमती सुनीता तपा , श्रीमती सुमन सेठिया विनर रही। हमारी समिति की अध्यक्ष श्रीमती उषा नौगरहिया जी के द्वारा सभी को चैत्र नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए रंग गुलाल लगाया और मां जगदंबा से प्रार्थना की कि समस्त प्राणी जगत स्वस्थ रहे। कार्यक्रम में श्रीमती अनुप्रिया कनकने, कु नैनी बरसैया,  आभा नौगरहिया ,  उमा रखौल्या ,  रुचि कंदेले,  शैलू चौदहा ,  रश्मि बरसैया की उपस्थिति रही। सभी सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Back to top button