katniमध्यप्रदेश

सुरम्य पार्क मे श्री गहोई वैश्य मनन संस्था ने पिकनिक मनाकर सेलिब्रेट किया न्यू ईयर

...

श्री गहोई वैश्य मनन संस्था की पिकनिक हर्षोल्लास के साथ संपन्

कटनी। श्री गहोई वैश्य मनन संस्था द्वारा नए वर्ष के उपलक्ष्य में भव्य पिकनिक का आयोजन कटाय घाट के सुरम्य पार्क में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रेखा चौदहा ने की, जबकि पिकनिक की व्यवस्थाओं को अन्नू सरावगी और अनिता कनकने ने सफलतापूर्वक संभाला।

पिकनिक में सभी सदस्य थीम के अनुसार सज-धजकर पहुंचे और विभिन्न मनोरंजक खेलों का आनंद लिया। हर खेल के विजेताओं को संस्था की ओर से पुरस्कृत किया गया।

खेल मे विजेता रहे कुमुद चौदहा, पायल चौदहा,सरिता तीतबिरासी, विनीता बरसैंया, अनिता कनकने, मोनिका चौदहा, रुचि चौदहा, मिथलेश चौदहा, सुमन बरसैंया, किरण कुदरहा, मानसी त्रिसौलिया, सीमा लहरिया, ममता सरावगी, और नेहा कुदरहा।

कार्यक्रम में शानदार भोजन का आयोजन किया गया, जिसमें स्वादिष्ट स्टार्टर, लजीज मेन कोर्स और ठंड में गर्म चाय ने समां बांध दिया। शोभा चौदहा भाभी के खेत के मौसमी फल का आनंद उठाया।

इस दौरान माया चौदहा, शोभा चौदहा, रश्मि मोर, सीमू गांधी, कांची खर्द, संध्या चौदहा, ज्योति सरावगी, मधु तपा, मधु सेठ, जयंती खंताल, शुचिता कुदरहा, अंजू मसूरहा, बबिता छिरोलिया, राशि बरसैंया, मेनका कंथरिया, जूही कनकने, गोल्डी चौदहा, नैनसी कनकने, मोहीनी चौदहा, और प्रभा कनकने।

संस्था के सभी सदस्यों ने पिकनिक का भरपूर आनंद लिया और इसे यादगार बनाया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी सदस्यों का हृदय से आभार व्यक्त किया गया।

 

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button