दिव्य ज्योति विराट रथयात्रा का कटनी मे भव्य नगर आगमन,श्री ढांढण वाली दादीजी के 25वें अखिल भारतीय रजत जयंती पर वसंतोत्सव की धूम
बजाज एन्कलेव रपटा से राहुल बाग तक पुष्पवर्षा के साथ होगा दिव्य ज्योति का अभिनंदन,कोलकत्ता के ख्यातिलब्ध भजन गायकों की शानदार प्रस्तुति से गुंजा राहुल बाग

दिव्य ज्योति विराट रथयात्रा का कटनी मे भव्य नगर में आगमन,श्री ढांढण वाली दादीजी के 25वें अखिल भारतीय रजत जयंती पर वसंतोत्सव की धू
बजाज एन्कलेव रपटा से राहुल बाग तक पुष्पवर्षा के साथ होगा दिव्य ज्योति का अभिनंदन,कोलकत्ता के ख्यातिलब्ध भजन गायकों की शानदार प्रस्तुति से गुंजा राहुल बा
कटनी।कटनी नगर के इतिहास में पहली बार राजस्थान स्थित श्री ढांढण शक्ति धाम मंदिर का अलौकिक प्रतिरूप तैयार किया गया श्री ढांढणवाली दादी जी के 25वें अखिल भारतीय रजत जयंती पर 47वें वसंतोत्सव पर विगत 11दिसम्बर से 26जनवरी तक दिव्य ज्योति रथयात्रा का आयोजन किया गया है।
श्री ढांढण सती दादी के दिव्य ज्योति रथ का आज कटनी आगमन हुआ भारत भ्रमण पर निकली श्री ढांढण सती दादी जी के दिव्य ज्योति रथ का आज कटनी आगमन हुआ . कटनी में प्रवेश पर जुहला रपटा स्थित बजाज एन्क्लेव पर कटनी के दादी भक्त ज्योति रथ की अगवानी करेंगे तत्पश्चात हाथी,ऊंट, घोडा महाराष्ट्र का प्रसिद्ध नासिक का पथक ढोल सहित एक से वस्त्रों में सैकड़ों पुरुष एवं महिलाओं के नेतृत्व में शोभायात्रा निकली जिसका संपूर्ण मार्ग में दादी भक्तों द्वारा पुष्पवर्षा, आतिशबाजी के साथ पूजा अर्चना कर स्वागत किया गया शोभायात्रा माई नदी के पास राहुल बाग़ में समाप्त हुई . शाम को राहुल बाग़ में कलकत्ता के कारीगरों द्वारा सुसज्जित दादी के दरबार में भव्य भजन संध्या हिंदुस्तान के सुप्रसिद्ध भजन गायक राजू मेहरा, ज्योति खन्ना , मूलचंद बजाज एन्ड पार्टी कलकत्ता और महाकौशल क्षेत्र के सुप्रसिद्ध भजन गायक राजू ग्रोवर – संजू नाकरा एन्ड पार्टी के द्वारा मनमोहक भजनों की प्रस्तुति की दी गयी इस दौरान वाराणसी के पुरोहितों द्वारा महा आरती तथा छप्पन भोग का विशेष आकर्षण रहाl वो अपने रिश्तेदार, इष्ट मित्रो द्वारा सपरिवार श्री दादी जी की विशाल शोभायात्रा व भव्य भजन संध्या में श्री दादी जी का आशीष लिया
धार्मिक आयोजन के संयोजक प्रवीण बजाज ने बताया की दिव्य ज्योति रथयात्रा के आत्मीय अभिनंदन किया कलकत्ता से आये कलाकारों द्बारा विशाल मंदिर कलश बनाये गए जो आकर्षण का केन्द्र रहे l
कार्यक्रम मे राहुल बजाज सारंग बजाज मयंक बजाज नयन बजाज प्रकाश बजाज डा प्रसंग बजाज प्रफुल्ल बजाज नितेश बजाज रजनीकांत बजाज मोती बजाज डा राजीव बजाज आशीष बजाज आनंद बजाज आनंद सिंघानिया अमित बजाज नीलेश बजाज शशांक फजाज सुमित फजाज विकास बजाज शैलेष बजाज तनुज वैभव बजाज मयंक अग्रवाल सत्यम अग्रवाल व श्री ढांढण सती दादी परिवार सहित नगर की धर्मपप्रेमी ने दिव्य ज्योति रथयात्रा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर पुण्यलाभ अर्जित किया
You must be logged in to post a comment.