श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन हाउसिंग बोर्ड मंदिर में धूमधाम से मनाया जा रहा 10 लक्षण पर्व

कटनी(YASHBHARAT.COM)।श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन हाउसिंग बोर्ड मंदिर में 10 लक्षण पर्व बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। सभी श्रावकों द्वारा नित्य सुबह सामुहिक अभिषेक शांति धारा संगीतमय पूजा, दिन में महिलाओं द्वारा विधान किया जाता है और शाम को संगीतमय आरती भजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम बड़ी ही धूमधाम से महिला मंडल के द्वारा किए जा रहे हैं। भाग्य और बुद्धि का संगम कार्यक्रम धार्मिक अंताक्षरी भजन प्रश्न मंच धार्मिक तांबोला आरती आदि कार्यक्रम कराये गये।
चतुर्दशी को सभी ने सामूहिक शांति विधान बड़े ही भक्तिभाव से किया गया। रात्रि 7.30 बजे से पांडाल में पाठशाला के बच्चों के द्वारा अहिल्याबाई की पहचान, हथकरघा परिधान नाट्य मंचन की शानदार प्रस्तुति दी गई। बच्चों एवं पाठशाला शिक्षिकाओ का सम्मान किया गया। आज सुबह श्रीजी की विमान शोभा यात्रा का घर-घर रंगोली आरती करके भक्ति की गई। त्यागी व्रती 10 दिन के उपवास करने वालों का सामूहिक पारणा एवं सामूहिक भोज आयोजित हुआ। हाउसिंग बोर्ड जैन मंदिर समाज से जुड़े हुए बिलहरी एवं पहाड़ी समाज के साधर्मी बन्धुओ की उपस्थिति रही।
महायज्ञ नायक बाबूलाल, सत्येंद्र, संदेश पहाड़ी वाले एवं यज्ञ नायक सुधीर कुमार, समीप कुमार, अर्पित सुविधा सेल्स परिवार सवाई सिंघई प्रसन्न कुमार, सुधीर कुमार, डॉक्टर के के जैन, डॉक्टर अरविंद सिंघई, डॉक्टर शिखर जैन, योगेश कुमार, संदेश जैन, सुभाष जैन ट्रांसपोर्ट, मगन जैन, पंचम जैन, मन भैया, प्रमोद चूना वाले, बालचंद बिलहरी मंडल अध्यक्ष अशोक जैन, शुभम जैन, मुकेश कौशल, संतोष कुमार, दिलीप कुमार, राजेश पाटनी, सवाई सिंघई संजय भैया, संदीप जैन साकेत जैन, नितिन जैन, राजेन्द्र जैन द्वारका सिटी, मिथलेश जैन आदेश जैन, नितेश जैन, विवेक जैन, पंकज जैन, रोहित आदिश्वर मार्बल वाले, विपुल जैन, सार्थक जैन, डॉक्टर ऋषभ जैन, पवन जैन, अजय जैन, अध्यक्ष कैलाश जैन सोगानी, महिला मंडल में अलका जैन, सीमा जैन सोगानी, तारा जैन, सरिता जैन, सरोज रानी जैन, अर्चना कौशल, अर्चना सिंघई, रेखा पाटनी, अनीता उमंग, सुनीता जैन, रिशु सुमी जैन, श्रेया जैन, दीप्ति जैन, रितु जैन, वंदना मिर्जापुर, श्वेता जैन, प्रियंका जैन, डॉ अनीता जैन, अर्चना सिंह, सुजाता जैन, सुनीता जैन, स्वाति जैन, मोनिका जैन, अनीता जैन, जीवन ज्योति अनामिका जैन, शोभा जैन, शिल्पा जैन, अंजना जैन, उषा रानी जैन, चंदा रानी जैन, नीलम जैन, डिकी जैन, पूजा जैन, आरती जैन, कविता जैन, कल्पना जैन, सारिका जैन, दीप्ति जैन, रागिनी जैन, श्वेता जैन, राजकुमारी जैन, आभा जैन, विभा जैन, नीलम जैन, संजूलता जैन, सौम्या जैन, श्वेता जैन, सुचिता जैन, रश्मि जैन, अंजू जैन, सारिका मोदी, रंगोली जैन, विनीता जैन, निकिता जैन, अंकिता जैन, वैशाली जैन, सुनीता जैन, रजनी जैन, सविता जैन, रुबी जैन, नेहा जैन, सुधा जैन, सौम्या विपुल जैन, रागिनी जैन, रंगोली जैन आदि सभी महिला मंडल सभी पाठशाला के बच्चों की उपस्थिति रहती है ।