katniLatest

कटनी शि‍क्षा वि‍भाग: बीईओ बहोरीबंद को कारण बताओ नोटिस जारी

कटनी शि‍क्षा वि‍भाग: बीईओ बहोरीबंद को कारण बताओ नोटिस जारी

कटनी शि‍क्षा वि‍भाग: बीईओ बहोरीबंद को कारण बताओ नोटिस जारी

कलेक्टर अवि‍ प्रसाद ने स्थानीय समाधान की समीक्षा बैठक मे राजस्व एवं शिक्षा विभाग के लंबित प्रकरणों की समीक्षा

कटनी।   कलेक्टर श्री अवि प्रसाद की अध्यक्षता में मंगलवार को दोपहर 12 बजे से जनसुनवाई (स्थानीय समाधान) कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा रैडमली 150 शिकायतों का चयन किया गया। जिसमें 56 शिकायतें संतुष्टि से बंद पाये जाने तथा 94 शिकायतें लंबित रहने पर लंबित शिकायतों का अंतिम चयन कर शिकायतकर्ता एवं विभागीय अधिकारी की उपस्थिति में कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा समीक्षा की गई।

स्थानीय समाधान के दौरान ग्राम पंचायत कुठिया महंगवा निवासी मनोज उपाध्याय की राजस्व विभाग की गेंहूं की फसल लगाकर अतिक्रमण करने संबंधी लंबित शिकायत में प्रचलित प्रकरण में शीघ्र कार्यवाही किये जाने के निर्देश तहसीलदार बरही को दिये गये। राजस्व विभाग के एक अन्य प्रकरण मे गैरतलाई निवासी राधिका प्रसाद विश्वकर्मा की भूमि मे कब्जा करनें के कारण समस्याओं का सामना करनें संबंधी लंबित शिकायत में शीघ्र निराकरण कराये जाने के निर्देश तहसीलदार विजयराघवगढ को दिये गये।

राजस्व विभाग अंतर्गत ग्राम पंचायत अमेहटा निवासी दिलीप की अवैध अतिक्रमण संबंधित लंबित शिकायत में बेदखली की कार्यवाही शासन नियमानुसार कराये जाने निर्देश तहसीलदार विजयराघवगढ को दिये गये। शिक्षा विभाग अंतर्गत ग्राम पंचायत कैलवारा खुर्द नारायण की लंबित शिकायत में शासन नियमानुसार अर्जित अवकाश का निराकरण कराये जाने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी कटनी को दिये गये। शिक्षा विभाग अंतर्गत राजाराम झारिया की लंबित शिकायत में समीक्षा के दौरान बीईओ बहोरीबंद के अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ सूचना जारी किया जाकर प्रकरण को विशेष समीक्षा में लिये जाने के निर्देश कलेक्टर श्री प्रसाद ने दिये।

Back to top button