Latest

बांग्लादेशी मरीजों को झटका: कोलकाता अस्पताल ने इलाज से किया इनकार, यह है अस्पताल की बड़ी वजह

बांग्लादेशी मरीजों को झटका: कोलकाता अस्पताल ने इलाज से किया इनकार, यह है अस्पताल की बड़ी वजह

...

बांग्लादेशी मरीजों को झटका: कोलकाता अस्पताल ने इलाज से किया इनकार, यह है अस्पताल की बड़ी वजह। कोलकाता के एक अस्पताल बांग्लादेशियों को तगड़ा जवाब दिया है. कोलकाता का यह अस्पताल अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ अत्याचारों के विरोध में बांग्लादेश के मरीजों का इलाज नहीं करेगा. तिरंगे का अपमान किए जाने के कारण इस अस्पताल ने यह फरमान सुनाया है।

कोलकाता के एक अस्पताल ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के विरोध में बड़ा फैसला लिया है. मनिकतला के जेएन रे ने कहा कि वह बांग्लादेशी मरीजों का इलाज नहीं करेगा. अस्पताल के अधिकारी सुभ्रांशु भक्त ने कहा कि हमने एक नोटिफिकेशन जारी किया अनिश्चित काल तक हम किसी भी बांग्लादेशी मरीज को इलाज के लिए भर्ती नहीं करेंगे. तिरंगे का अपमान किए जाने के कारण कोलकाता के इस अस्पताल ने यह फरमान इसलिए सुनाया है. उन्होंने शहर के अन्य अस्पतालों से भी ऐसा ही करने की अपील की है

बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हिंदूओं का नरसंहार हो रहा है. शेख हसीना के सत्ता से चले जाने के बाद में बांग्लादेश में हिंदूओं को निर्ममता से कुचला जा रहा है. अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के खिलाफ बड़े पैमाने पर लूटपाट और बर्बरता की जा रही है. हिंदुओं के प्रतिष्ठानों और घरों को टारगेट किया जा रहा है. बांग्लादेश में इस्कॉन के प्रवक्ता चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी से हिंदू समुदाय में और आक्रोश है।

इसे भी पढ़ें-  लोक अदालत में दिसंबर में चालान माफी का आखिरी अवसर, जानें किन मामलों की होगी सुनवाई

 

 

Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button