Latest

कलश यात्रा के साथ शिवनगर में कल 4 नवंबर से शुरू होगा शिव महापुराण, श्री शिव शक्ति सेवा समिति मसुरहा बगीचा में कर रही धार्मिक आयोजन

कटनी(YASHBHARAT.COM)। श्री शिव शक्ति सेवा समिति के द्धारा मसुरहा बगीचा(शिवनगर)स्थित शिव मंदिर में शिव महापुराण का आयोजन कल 4 नवंबर 2025 मंगलवार से किया जा रहा है। शिव महापुराण का आयोजन कथा व्यास पंडित सचिन शास्त्री महराज के सानिध्य में किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए शिव शक्ति सेवा समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि शिव महापुराण की भव्य कलश यात्रा कल 4 नवंबर को दोपहर 3 बजे शिवनगर स्थित दुर्गा मंदिर से निकाली जाएगी। कलश यात्रा कथा स्थल में जाकर समाप्त होगी। जहां शिव महापुराण की बैठकी और शिव महापुराण का महात्म्य होगा। वहीं दूसरे दिन 5 नवंबर बुधवार को आदि शिवलिंग उत्पत्ति महात्म्य एवं 12 ज्योर्तिलिंग पूजन विधि के बारे में बताया जाएगा। 6 नवंबर गुरूवार को नारद मोह, धनपति कुबेर का पूर्व चरित्र, 7 नवंबर शुक्रवार को संध्या देवी की कथा, सती जन्म व सती चरित्र, 8 नवंबर शनिवार को पार्वती मैया का प्राकट्य महोत्सव, तपस्या व शिव पार्वती विवाह, 9 नवंबर रविवार को माता पार्वती को ब्राम्हणी द्धारा पतिव्रत धर्म उपदेश व विदाई, 10 नवंबर सोमवार को भगवान विष्णु जी द्धारा त्रिपुरासुर वध, जालंधर वध व तुलसी शालीग्राम कथा, 11 नवंबर मंगलवार को वाणासुर कथा, भगवान शिवजी की कृपा महिमा व 12 नवंबर बुधवार को द्वादश ज्योर्तिलिंग कथा, कथा विश्राम व पुराण पूजन होगा। समिति ने बताया कि शिव महापुराण का समापन 13 नवंबर गुरूवार को ब्राम्हण भोज, कन्या भोज व भंडारे के साथ होगा। शिव शक्ति सेवा समिति ने शहर की धर्मप्रेमी जनता से शिव महापुराण में पहुंच कर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।

 

Back to top button