jabalpurLatestराष्ट्रीय

जबलपुर लेखा प्रशिक्षण शाला में 1 अगस्त से सत्र प्रारंभ, आवेदन अभी 25 जुलाई तक

जबलपुर लेखा प्रशिक्षण शाला में 1 अगस्त से सत्र प्रारंभ, आवेदन अभी 25 जुलाई तक

कटनी। जबलपुर लेखा प्रशिक्षण शाला में 1 अगस्त से सत्र प्रारंभ, आवेदन अभी 25 जुलाई तक।- शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला जबलपुर में संभाग के समस्त शासकीय कार्यालयों के लिपिक वगीय कर्मचारियों के लिये लेखा प्रशिक्षण का नवीन सत्र 1 अगस्त से प्रारंभ हो रहा है।

जबलपुर लेखा प्रशिक्षण शाला में 1 अगस्त से सत्र प्रारंभ, आवेदन अभी 25 जुलाई तक

संभाग के समस्त कार्यालय प्रमुखों के अधीन कार्यरत नियमित लिपिक वर्गीय कर्मचारी जो राज्‍य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के अनुसार 26 फरवरी 2015 के अनुसार अनिवार्य अर्हता पूरी करते हैं एवं नियमित सेवा अवधि एक वर्ष पूर्ण कर ली हो, 25 जुलाई शाम 5 बजे आवेदन कर सकते हैं। यह प्रशिक्षण 15 अक्‍टूबर तक चलेगा।

यह प्रशिक्षण म.प्र. शासन के समस्त विभागों के लिपिक वर्गीय कर्मचारियों के लिये निःशुल्क है। जबकि अर्धशासकीय, निगम, मंडल एवं निकाय आदि के कर्मचारियों को म.प्र. शासन द्वारा निर्धारित प्रशिक्षण शुल्क 2 हजार रूपये का चालान सत्र में प्रवेश होने पर अनिवार्य रूप से जमा करना होगा।

Back to top button