katniLatestमध्यप्रदेश
कटनी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने सुनीं जनता की समस्याएं, शिकायतों का किया गया निराकरण

कटनी। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित हुआ मंगलवार जनसुनवाई कार्यक्रम पुलिस कप्तान की उपस्थिति में राजपत्रित पुलिस अधिकारियों ने फरियादियों की शिकायतें सुनी। जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत अभी तक कुल 88 शिकायतों का किया गया निराकरण*
पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्थित पुलिस कंट्रोल रूम कटनी में मंगलवार जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें पहुंचे शिकायतकर्ताओं को सुना गया एवं उनके निराकरण हेतु राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारी को सीमित समय सीमा की भीतर समाधान के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक द्वारा स्थापित जनता-पुलिस सीधे संवाद व्यवस्था के अंतर्गत मंगलवार जनसुनवाई में जिले के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों द्वारा एक ही मंच में जिले के सभी शिकायतकर्ताओं को सुना जाता है।
- आज आयोजित जनसुनवाई में 45 शिकायतों को सुना गया , शिकायत प्राप्त कर संबंधित शिकायत थाना प्रभारियों को जांच हेतु भेजी गई।
- माह जून 2025 के बाद से आज दिनांक तक कुल 88 शिकायतों का निराकरण किया गया है।