FEATUREDLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

सेंधवा को मिली विकास की सौगात: सीएम डॉ. मोहन यादव ने किए 32 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन

सेंधवा को मिली विकास की सौगात: सीएम डॉ. मोहन यादव ने किए 32 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन

...

सेंधवा को मिली विकास की सौगात: सीएम डॉ. मोहन यादव ने किए 32 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सेंधवा में कृषि मंडी में आयोजित सभा में 2580.827 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले 13 कार्यों का भूमिपूजन, 58.463 करोड़ रुपये की लागत के 19 कार्यों का लोकार्पण किया।

बड़वानी जिले की दो परियोजनाएं निवाली उद्वहन माइक्रो सिंचाई परियोजना एवं सेंधवा उद्वहन माइक्रो सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन किया। आमसभा में नर्मदे हर के जयघोष के साथ संबोधन की शुरुआत करते हुए बारेली बोली में कहा तुम सब वारला छे..।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा आज ही आ गया भगोरिया, बिल्कुल आनंद आ गया है। टंट्या मामा की धमक ऐसी थी कि रेल भी रोककर उन्हें प्रणाम किया जाता था। निमाड़ के आदिवासी बाहुल्य वन क्षेत्र के लोग मेहनतकश हैं। हमारी सरकार ने टंट्या मामा को आदर्श बनाया।

नर्मदा के पानी में क्रूज चलाएंगे

उन्होंने कहा हमारी सरकार यहां पर नर्मदा लाने का सपना पूरा कर रही है। निमाड़ के विकास में मां नर्मदा का आशीर्वाद है। अब तो यहां नर्मदा के पानी से जिंदगानी बदल जाएगी। यहां नर्मदा के पानी में क्रूज चलाएंगे।

नर्मदाजी का पानी विशेष कृपा

2639 करोड़ के कार्यों के लोकार्पण व भूमिपूजन हो रहा है। सेंधवा माइक्रो परियोजना से 98 गांवों की 44 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। नर्मदाजी का पानी परमात्मा की विशेष कृपा है। पुराने सांसद व निमाड़ के गांधी रामचन्द्र विट्ठल बड़े के नाम से सेंधवा परियोजना का नाम होगा।

इसे भी पढ़ें-  महाकुम्भ 2025 की परिवर्तनकारी यात्रा: तीर्थयात्रा अनुभव को सुगम बनाती भारतीय रेल

निमाड़ के गांधी पर होगा सेंधवा की इस परियोजना का नाम। निवाली उद्वहन परियोजना निमाड़ के क्रांतिसूर्य टंट्या मामा के नाम से जानी जाएगी। इसके नामकरण की घोषणा करता हूं।

 

 

 

 

Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button