Latest

सहारनपुर: 4 लाख की सैलरी से खुश नहीं था, डॉक्टर आदिल के बारे में पुलिस को मिली अहम जानकारी

सहारनपुर: 4 लाख की सैलरी से खुश नहीं था, डॉक्टर आदिल के बारे में पुलिस को मिली अहम जानकारी

सहारनपुर: 4 लाख की सैलरी से खुश नहीं था, डॉक्टर आदिल के बारे में पुलिस को मिली अहम जानकारी।देश की राजधानी में हुए आतंकी हमले को लेकर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में डॉ. अदिल से जुड़ी जांच में अब बड़ा मोड़ आया है. मामले में Anti-Terrorism Squad (ATS) ने अपनी पड़ताल तेज कर दी है. अब तक जांच का केंद्र फेमस मेडिकेयर हॉस्पिटल था, लेकिन अब जांच के तार वी ब्रोस हॉस्पिटल (V Bro’s Hospital) तक पहुंच गये हैं।

मामले में एटीएस और अन्य संबंधित जांच की टीमों के अधिकारियों ने वी ब्रोस हॉस्पिटल पहुंचकर प्रबंधन और कर्मचारियों से डॉ. अदिल के कार्यकाल और उनके आचरण से जुड़े सवाल पूछे. इसके साथ ही एजेंसियां ने डॉ. अदिल के पिछले पेशेवर रिकॉर्ड और उनके सहयोगियों से संबंधों के बारे में भी पूछताछ कर जानकारी जुटाई।

वी ब्रोस हॉस्पिटल ने क्या कहा?

इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए, वी ब्रोस हॉस्पिटल का संचालन करने वाले ऑस्कर ग्रुप की वाइस प्रेसिडेंट डॉ. ममता ने बताया कि जांच टीम ने उनसे डॉ. अदिल के व्यवहार, अस्पताल में उनकी उपस्थिति और उनके काम करने के तरीके के बारे में विस्तृत पूछताछ की.

डॉक्टर ममता के अनुसार, डॉ. अदिल का रिक्रूटमेंट ऑस्कर ग्रुप के रोहतक दफ्तर के माध्यम से किया गया था. उन्होंने बताया, ‘डॉ. अदिल ने हमारे अस्पताल में लगभग ढाई महीने तक अपनी सेवाएं दी थीं.’

ज्यादा पैसों के लिए छोड़ा काम

उन्होंने डॉ. अदिल के नौकरी छोड़ने का कारण भी स्पष्ट किया. डॉ. ममता ने कहा कि अदिल अपनी 4 लाख के पैकेज वाली सैलरी से खुश नहीं था. जब उसे फेमस मेडिकेयर हॉस्पिटल से 5.5 लाख का अधिक आकर्षक और बेहतर वेतन पैकेज मिला, तो वो तुरंत वी ब्रोस हॉस्पिटल से नौकरी छोड़कर फेमस जॉइन कर लिया.

वी ब्रोस हॉस्पिटल की डॉ. ममता ने बताया कि उनका अस्पताल, जो एक प्रतिष्ठित संस्थान है, राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े इस मामले में जांच एजेंसियों के साथ पूरी तरह से सहयोग करेगा.

 

Back to top button