कटनी – लम्बे समय पुलिस विभाग मे पदस्थ रहे व स्लिमनाबाद थाने में पदस्थ रहे मंगलनगर निवासी पूर्व टी आई श्री संत कुमार मिश्रा जी का आज शाम को लंबी बीमारी के बाद भोपाल में निधन हो गया है उनके निधन पर पूर्व मंत्री व विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने श्रद्धांजलि दी है व परिवार क़ो दुःखद पल मे संबल प्रदान करें उनकी अंतिम यात्रा कल ग्रह ग्राम से निकलेगी l
By Rohit Sen
15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि