क्रिकेट

Sachin Tendulkar Deepfake: डीपफेक का शिकार हुए सचिन तेंदुलकर,वीडियो को शेयर करते हुए फैंस से की ये अपील

Sachin Tendulkar on Deepfake Video: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने सोमवार ( 15 जनवरी ) को उस वीडियो को फेक बताकर खारिज कर दिया। इसको लेकर सचिन ने कहा कि टेक्नोलॉजी का इस प्रकार का मिसयूज बिल्कुल गलत है. वायरल हो रहे इस वीडियो में सचिन तेंदुलकर एक मोबाइल गेमिंग ऐप का विज्ञापन करते हुए दिख रहे हैं. बता दें कि इस वीडियो प्रचार में उपयोगकर्ताओं को आसानी से पैसे कमाने का लालच दिया गया है, जिसमें क्रिकेटर तेंदुलकर को मोबाइल गेमिंग ऐप की खूबियों की जानकारी देते हुए दिखाया गया है.

यह भी पढ़े:- New Yamaha Rx100: युवाओ की नंबर वन पसन्द नये लूक और अधिक माइलेज के साथ होगी लॉन्च

डीप फेक वीडियो के शिकार हुए सचिन तेंदुलकर

वायरल हो रहे इस वीडियो में सचिन तेंदुलकर कह रहे हैं कि ये नहीं पता है कि पैसा कमाना इतना आसान हो गया है और उनकी बेटी ( Sara Tendulkar ) इस मंच का उपयोग करती है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद सचिन ने एक मैसेज के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर शेयर किया. इस वीडियो वह टेक्नोलॉजी के मिसयूज को लेकर चिंता जाहिर की. और कहा कि टेक्नोलॉजी का इस प्रकार का मिसयूज बिल्कुल गलत है.

Sachin Tendulkar Deepfake: डीपफेक का शिकार हुए सचिन तेंदुलकर,वीडियो को शेयर करते हुए फैंस से की ये अपील 

मेरी बेटी रोजाना कमाती है ₹1.8 लाख..', सचिन तेंदुलकर का डीपफेक वीडियो हुआ  वायरल, 'क्रिकेट के भगवान' की आई प्रतिक्रिया

टेक्नोलॉजी का इस प्रकार का मिसयूज बिल्कुल गलत- सचिन  

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, “ये वीडियो फेक है, जो आपको धोखा देने के लिए बनाया गया है. टेक्नोलॉजी का इस प्रकार का मिसयूज बिल्कुल गलत है. आप सब से विनती है कि ऐसे वीडियो या ऐप या प्रचार आपको अगर नजर आए तो उन्हें तुरंत रिपोर्ट करें. सोशल मीडिया मंच को भी सावधान रहना चाहिए और इनके खिलाफ की गई शिकायत पर जल्द से जल्द एक्शन लेना चाहिए. उनकी भूमिका इस बारे में बहुत जरूरी है, ताकि गलत सूचना और खबरों को रोका जा सके और डीपफेक का मिसयूज खत्म हो.”

 

यह भी पढ़े:- Wifi Router In Night Off: रात को Wifi राउटर Off क्‍यों जरूरी, जानि‍ए

कई मशहूर हस्तियों भी हुयी डीपफेक का शिकार

सचिन तेंदुलकर से पहेल भी कई मशहूर हस्तियों को डीपफेक के जरिए निशाना बनाया गया है. ऐसी घटनाए लगातार सामने आ रही हैं. हालही में अदाकरा रश्मिका मंदाना, अनुष्का सेन, ऐश्वर्या राय बच्चन, काजोल, आलिया भट्ट समेत कैट्रीना कैफ और मशहूर बिजनसमैन रतन टाटा भी डीपफेक का शिकार हो चुके हैं.

Back to top button